
इंदौर. इस त्योहारी सीजन में ऑटो मोबाइल सेक्टर को पंख लगने वाले हैं, क्योंकि गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहार पर बीते साल के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक कारोबार का अनुमान है। हालांकि, दो-चार पहिया वाहनों में 10 से 20 प्रतिशत दामों की वृद्धि हुई है, फिर भी बिजनेस अच्छा होने की उम्मीद है।
डीलरों के मुताबिक, हर साल वाहनों की डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं होती है। बीते साल डिमांड के मुताबिक वाहन नहीं मिल रहे थे, इससे भी बिजनेस प्रभावित हुआ था। कोरोना के कारण कारों की चिप की सप्लाई नहीं हो रही थी, लेकिन इस बार वाहनों की सप्लाई भी अच्छी है। वाहनों में इतनी वेटिंग नहीं है।
7 से 12 लाख की कारों की डिमांड अधिक
मालूम हो, कारों की बिक्री पहले से बढ़ी है। अगामी त्योहारों पर कारों की डिमांड जारी रहेगी। 7 से 12 लाख की तक की कारों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे ही इलेक्ट्रिक कार और टू-व्हीलर की दिन ब दिन बिक्री बढ़ रही है। त्योहारों पर वाहनों की खरीदी की पूछताछ के लिए शोरूम पर दिनभर लोगों की आवाजाही हो रही है। डीलरों के मुताबिक, 90 प्रतिशत इंक्वायरी बुकिंग में बदलेगी।
फैक्ट फाइल
10 से 20 प्रतिशत दाम बढ़े पिछले साल की तुलना में
25 प्रतिशत तक अधिक बिकेंगे वाहन
58 मॉडल कारों में आ रहे
30 से अधिक मॉडल दो पहिया वाहनों के
इस बार वाहनों की डिमांड के हिसाब से सप्लाई है। कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसका असर ऑटो मोबाइल बिजनेस पर खास नहीं पड़ेगा। 7 से 12 लाख तक की कारों की डिमांड अधिक है। बड़ी संख्या में वाहनों के कोटेशन लोग ले जा रहे हैं। अगामी त्योहारा पर अच्छे कारोबार होने की उम्मीद है।
- प्रवीण पटेल, अध्यक्ष, ऑटो मोबाइल एसोसिएशन
Published on:
18 Sept 2023 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
