
भाजपा नेता को गैंगस्टर की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भेजा Voice Massage
पंजाबी सिंगर सिद्धु मूसेवाला की हत्या और बॉलूवुड सुपर स्टार सलमान खान समेत देश के कई दिगग्जों को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी गेंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने का एक मामला मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में भी सामने आया है। दरअसल, इंदौर के एक भाजपा नेता और व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई है। भाजपा नेता अमरदीप सिंह की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल धमकी वाले नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, पुलिस वॉइस मैसेज के आधार पर पड़ताल में जुट गई है।
भाजपा नेता अमरदीप सिंह द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार बीते 19 जनवरी को उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल आया था। हालांकि, उन्होंने ये कॉल रिसीव नहीं किया था, लेकिन इस मिस्ड कॉल से कुछ देर बाद ही उन्हें एक वॉइस मैसेज आया, जसके जरिए उनसे कहा गया कि 'फोन उठा लो, तुम नहीं जानते कि हम क्या कर सकते हैं।' वॉइस मैसेज में आ रही आवाज ने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई बताया था।
ट्रूकॉलर पर नाम आ रहा भगवान
वॉइस मैसेज मिलने के बाद भाजपा नेता ने इस बात की जानकारी सबसे पहले संगठन के वरिष्ठ नेताओं को दी। इसके बाद उन्होंने अन्य भाजपा नेताओं के साथ मिलकर मामले में लिखित शिकायत क्राइम ब्रांच के प्रभारी आदित्य मिश्रा को दी। मामला दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच द्वारा वॉइस मैसेज और व्हाट्सप कॉलिंग के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस नंबर से कॉल आया था वो बंद फिलहाल है। लेकिन ट्रूकॉलर पर ये नंबर भगवान के नाम से शो हो रहा है। पुलिस का मानना है कि नंबर लोकल हो सकता है।
भाजपा के इस पद पर रहे अमरदीप सिंह
आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं जब किसी भाजपा नेता को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली हो, इससे पहले भी भाजपा के कुछ नेताओं समेत संगठन के कई लोगों को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नाम से धमकी मिल चुकी है। फिलहाल जिस भाजपा नेता अमरदीप सिंह को धमकी मिली है वो विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर शहर के प्रभारी रहे हैं और फिलहाल वो ग्वालियर जिला ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा उपाध्यक्ष हैं। अमरदीप सिंह एक व्यापारी भी हैं।
कौन है लॉरेंस बिश्नोई ?
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का एक खतरनाक गैंगस्टर है। ये अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है और कई बार जेल भी जा चुका है. लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 22 फरवरी 1992 में पंजाब के फजिल्का में हुआ था। ये बिश्नोई जाती से सम्बंध रखता है। लॉरेंस के पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे और इनकी माता गृहिणी थी। आपको बता दें की लॉरेंस एक अच्छे-खासे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने वाला और सलमान खान को जान की धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई का नाम आए दिन इस तरह की धमकियों के चलते सामने आता रहता है।
Published on:
24 Jan 2024 06:28 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
