संस्था ने न केवल तय संख्या से अधिक सदस्य बनाए, बल्कि इनमें राकेश टकले, सोनू काशिद, मयंक उर्फ मयूर गवांडे, हेमंत काशिद, अनिवाश दारकुंदे, किशोर नारायण मोरे, मुकुल शेवाले, मनीष पंवार, विकास बांगर, सुनील गावडे जैसे नाम भी शामिल किए जो गैंगस्टर युवराज से जुड़े हुए हैं।