सीए ने किया 5 हजार से भी ज्यादा गणेश प्रतिमाओं का कलेक्शन
इंदौर. शहर के एक शख्स हैं जिनकी गणपति बप्पा में अटूट श्रद्धा है, वे पेशे से तो सीए है, लेकिन विघ्नहर्ता की मूर्तियों का इनके पास हजारों की संख्या में कलेक्शन हैं। इनमें मेटल से लेकर सिरेमिक, मिट्टी से लेकर वुडन और दूसरे माध्यमों में बनाई गई मूर्तियां भी शामिल हैं। पीपल के पत्ते पर बने सोने के गणेश के अलावा अमरीकन डायमंड के भी विभिन्न और आकर्षक रूप हैं...। ये कलेक्शन हैं बंगाली चौराहा निवासी राजकुमार शाह के पास। शाह के घर में वकील, डांसर, क्रिकेटर, लैपटॉप चलाते हुए गणेशजी से लेकर जय-वीरू जैसे तमाम तरह के गणेशजी के रूप हैं। खास यह है कि पांच हजार में से कोई भी प्रतिमा ऐसी नहीं हैं, जिसमें थोड़ी भी समानता हो। सभी प्रतिमाएं अलग मुद्राओं में हैं।
शाह का कहना है, यदि भगवान राम का नाम लिया जाए तो आंखों के सामने तीर-धनुष लिए भगवान की आकृति उभर आती है, लेकिन भगवान गणेश का नाम लिया जाता है, तो दिमाग में कई अलग-अलग आकृतियां आ जाती हैं। इसी से मिली प्रेरणा ने ये कलेक्शन करवाया है।
20 साल पहले शुरू किया था कलेक्शन
राजकुमार शाह ने करीब 20 साल पहले गणेशजी की प्रतिमा का कलेक्शन शुरू किया था। उनके कलेक्शन में नियमित नई गणेश प्रतिमाएं आती जा रही हैं। वे पहले ग्रीटिंग कार्ड पर बने गणेशजी इक_ा करते थे, फिर मूर्तियां इक_ा करना शुरू किया। उन्होंने कहा, संग्रह में भारत के साथ ही दूसरे देशों से लाए गए गणेशजी भी हैं, जिसमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड तक से मूर्तियां लाई गई हैं।
संग्रह को देखकर हर कोई होता है आकर्षित
राजकुमार शाह ने कहा, कुछ साल पहले जब मैंने बंगाली चौराहा स्थित घर का निर्माण शुरू करवाया था, तब आर्किटेक्ट से गणेशजी के कलेक्शन को रखने के लिए स्पेस पहले से तय करवा ली थी, ताकि देखने वालों को भी हर मूर्ति का बेहतर व्यू मिल सके। भगवान गणेश की मूर्तियों का विशाल संग्रह देखकर हर कोई अट्रैक्ट होता है। पत्नी सीमा ने बताया रोजाना सभी मूर्तियों को मैं ही साफ करती हूं, जिसमें करीब ढाई से तीन घंटे का समय लगता है।
कलेक्शन में अलग-अलग मुद्राओं के गणपति बप्पा
शाह के घर पर बने गणेश संग्रहालय में सब्जी से बने गणेशजी, वाद्य यंत्र बजाते गणेश, नारियल के गणेश, अष्ट धातु के गणेश, नृत्य करते गणेश, क्रिकेट खेलते गणेश, शतरंज खेलते गणेश के अलावा पीपल के पत्ते पर बने सोने के गणेश, अमरीकन डायमंड की गणेश कलाकृति मौजूद हैं,सभी प्रतिमाएं अलग मुद्राओं में हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखते हुए भगवान गणेश की आकृति भी है। यहां हर कद काठी, आकार-प्रकार और विभिन्न स्वरूपों के गणेश हैं। इसमें ’यादातर कलेक्शन महाराष्ट्र की गणेश प्रतिमाओं का है।