27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में ठहाके लगाकर पोहा-जलेबी खा रहे गौतम गंभीर, दिल्ली में तस्वीर पर ‘आप’ ने खड़ा किया ‘बखेड़ा’

प्रदूषण पर मीटिंग छोड़ इंदौर में पोहा-जलेबी खा रहे हैं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर

2 min read
Google source verification
57.jpg

इंदौर/ भारत और बांग्लदेश के बीच इंदौर में चल रहे टेस्ट मैच को लेकर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी यहां आए हुए हैं। उनके साथी वीवीएस लक्ष्मण ने गौतम गंभीर के साथ कुछ तस्वीर ट्विटर पर ट्वीट की है। जिसमें गंभीर और लक्ष्मण मजे के साथ जलेबी का आनंद ले रहे हैं। लेकिन गंभीर की इस तस्वीर पर दिल्ली में सियासी बवाल शुरू हो गया है।

दरअसल, इंदौर पहुंचे गंभीर अपने दोस्त वीवीएस लक्ष्मण के साथ पोहे और जलेबी का आनंद उठाने निकले। इस दौरान वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर पोहे का आनंद उठा रहे थे। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पोहे और जलेबी के साथ दोनों किस तरह से ठहाके लगा रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वहीं, दिल्ली में इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने सियासी बखेड़ा खड़ा कर दिया है।


वीवीएस लक्ष्मण ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि कभी पोहे से तीखे, कभी जलेबी से मीठे...इंदौर में दिन की शानदार शुरुआत...हमलोगों ने बाहर में ब्रेकफास्ट किया।

आप ने शुरू किया सियासी बखेड़ा
गौतम गंभीर दिल्ली से सांसद है। वह प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल की सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। ऐसे में जैसे ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आप उनपर टूट पड़ी। क्योंकि दिल्ली में शुक्रवार को प्रदूषण के मुद्दे पर बैठक थी। इसमें सांसद गौतम गंभीर को भी शामिल होना था। लेकिन गंभीर उस मीटिंग में नहीं पहुंचे। ऐसे में आप ने एक सूची जारी कर उसमें गंभीर के नाम के आगे मिसिंग लिख दिया है।

आप ने लिखा है कि प्रदूषण पर सियासत करने को बोलों तो गौतम गंभीर हाजिर हो जाएंगे। लेकिन जब काम करने की बात आती है तो गौतम गंभीर हमेशा अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं। साथ ही पूछा कि क्या कमेंट्री बॉक्स तक प्रदूषण की गंभीरता सीमित है।

घमंड में डूबे होते हैं गंभीर
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने लिखा है कि गौतम गंभीर के ट्वीट और बयान बेहद बदतमीजी से भरे और घमंड में डूबे होते हैं। इसलिए उनके प्रति लोगों का गुस्सा जायज है। सांसद बनने के बाद उन्हें कमेंटरी के पैसों और शोहरत का लालच त्यागना चाहिए। जिन लोगों ने उन्हें चुना हैं, उन लोगों के काम करने चाहिए।