13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्द मौसम में दिनभर चलाओ गीजर, हीटर और लाइट, नहीं आएगा 1 रुपए भी बिजली बिल

अगर आप भी अपने यहां जमकर लाइट जलाना चाहते हैं और एक रुपया भी बिजली का बिल नहीं भरना चाहते हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है।

3 min read
Google source verification
सर्द मौसम में दिनभर चलाओ गीजर, हीटर और लाइट, नहीं आएगा 1 रुपए भी बिजली बिल

सर्द मौसम में दिनभर चलाओ गीजर, हीटर और लाइट, नहीं आएगा 1 रुपए भी बिजली बिल

इंदौर. जिस तरह गर्मी के मौसम में हर घर में कूलर, पंखें और एसी चलने के कारण भारी भरकम बिजली बिल आता है, उसी प्रकार ठंड के मौसम में भी हर घर में गीजर, हीटर और लाइटें काफी मात्रा में चलती है, जिसके कारण मीटर भी फर्राटे से दौडऩे लगता है, ऐसे में महीना पूरा होने पर आने वाला बिल भी करंट के झटके मारने लगता है, अगर आपको इस भारी भरकम बिजली बिल से राहत चाहिए तो आपको ये काम करना होगा, जिससे आपका बिजली बिल बहुत कम या न के बराबर आएगा।

दरअसल बिजली कंपनी उपभोक्ताओं के लिए ऐसी योजना लेकर आई है, जिससे बिजली का बिल खत्म के बराबर हो जाता है, बस आपको एक ही बार कुछ पैसा लगाना होता है, इसके बाद हमेशा के लिए बिजली बिल का झंझट खत्म हो जाता है। अगर आप भी अपने यहां आनेवाले बिजली बिल से राहत पाना चाहते हैं, तो आज ही ये स्कीम का फायदा उठाने के लिए आगे आ जाएं, कहीं ऐसा न हो कि लोग इसका फायदा लेते रहें और आप हाथ मलते हर माह भारी भरकम बिल का भुगतान करते रह जाएं।

जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी प्राइवेट कंपनियों के सहयोग से सोलर उर्जा सिस्टम लगवा रही है, इस सिस्टम को एक बार लगाने के बाद आपका बिजली बिल खत्म सा हो जाएगी, यानी आप जितनी बिजली का उपयोग करते हैं, उतना बिजली तो लगभग इस सिस्टम के माध्यम से बन जाएगी, इस कारण आपको फिर कभी बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा।

एक बार लगेगा पैसा, 25 साल तक फ्री

आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते हैं, इसके दाम किलोवाट के अनुसार लगते हैं, एक बार आप इस सिस्टम पर डेढ़ से दो लाख रुपए खर्च कर देते हैं, तो आपको फिर बिजली बिल का झंझट नहीं रहेगा, क्योंकि इससे हर माह २०० से ३०० यूनिट आसानी से बन जाएगी, फिर आप इतनी यूनिट बिजली की खपत आसानी से कर सकते हैं, चूंकि एक घर में औसत 100 से 150 यूनिट ही बिजली जलती है, अगर आप इतनी यूनिट भी बिजली जला लेते हैं, तो आपको किसी प्रकार का कोई बिल भुगतान नहीं करना पड़ेगा।


ऐसे समझें
माना कि आपने अपने घर में सौर उर्जा सिस्टम लगावा लिया, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए आई है। इस पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है और इसका कंपनी द्वारा करीब 25 साल तक फ्री मेंटेनेंस रहता है, यानी एक बार आप ये सिस्टम लगवा लेंगे, तो 25 साल तक आपको मुड़ कर देखने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें : खूब चलाओ लाइट, पंखें और एसी, नहीं आएगा 1 रुपए भी बिजली बिल


इंदौर में सोलर पैनल सिस्टम लगवा चुके उपभोक्ता आशीष कुमार ने बताया कि हमारा हर माह का बिजली बिल करीब 2 से 3 हजार रुपए आता था, क्योंकि घर में एसी, कम्प्यूटर, पंखें, लाइट, मिक्सर, माइक्रोवेव आदि चलाने के कारण करीब 200 से 250 यूनिट प्रति माह बनती थी, इस समस्या से काफी परेशान थे, तभी हमें पता चला कि सोलर सिस्टम से हमेशा के लिए बिजली बिल की समस्या को खत्म किया जा सकता है, इसके बाद हमने अपने घर की छत पर करीब दो लाख रुपए कीमती सोलर पैनल सिस्टम लगवाया, इसके लगवाने के बाद से ही हमारा बिजली बिल खत्म हो गया, क्योंकि सोलर सिस्टम से बिजली विभाग द्वारा ऐसी फिटिंग कर दी जाती है, जिससे की आपके द्वारा उत्पादित बिजली सीधे कंपनी को जाती है। इसे ऐसे समझें कि अगर आपकी छत पर लगे सिस्टम से एक माह में २५० यूनिट बनी, वहीं आपके घर में कुल 200 यूनिट खर्च हुई, तो बची हुई शेष 50 यूनिट का उपयोग आप अगले माह भी कर सकते हैं, अगर अगले माह आप 50 यूनिट ज्यादा भी जला लेंगे तो दिक्कत नहीं होगी और कभी किसी माह में बारिश या अन्य कारण से बिजली नहीं बनी तो उस माह भी आप इस प्रकार बची हुई यूनिट से बिजली चला सकेंगे, चूंकि इस सिस्टम का मेंटेनेंस भी करीब 25 साल तक फ्री है, इस कारण आपको बिजली बिल का बिल्कुल झंझट नहीं रहेगा।