
गर्लफ्रेंड के ईमेल अकाउंट से उनके न्यूड फोटो निकालकर वायरल कर रहे बॉयफ्रेंड
इंदौर. दोस्ती में निजी फोटो शेयर लड़कियों को भारी पड़ रहा है। अधिकांश मामलों में रिश्ता टूटने पर बॉयफ्रेंड और परिचित इन फोटोज का गलत इस्तेमाल कर ब्लैकमेल कर रहे है। क्राइम ब्रांच में हर सप्ताह इस तरह की शिकायत पहुंचने लगी है। कुछ शिकायतें तो जीमेल एकाउंट में सेव न्यूड फोटो के वायरल होने के सबंध में हैं।
कुछ मामले तो ऐसे भी है जिसमें रांग कॉल से दोस्ती शुरू हुई और फिर लडक़े ने धोखा देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि जनवरी से अब तक 25 युवतियों ने शिकायत की है। इसकी जांच में पता चला है कि जीमेल एकाउंट में न्यूड फोटो सेव किए गए थे। इसे ब्रेकअप के बाद बॉयफ्रेंड द्वारा पासवर्ड का दुरुपयोग कर निकाला गया है। बाद में उसने ब्लैकमेङ्क्षलग शुरू कर दी। कई मामले में तो हैकर ने पीडि़ताओं के एकाउंट हैक कर वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दी है। यह बात भी पता चली है कि पीडि़त युवतियों ने अपने फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम में किसी समय डाले थे, अब उक्त फोटो का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है।
इस तरह के मामलों में आरोपी पकड़ाए
केस-1
जनवरी माह में एक पीडि़ता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी संदीप उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि वह प्लंबर का काम करता है। पीडि़ता के घर नल फिङ्क्षटग का कार्य करने के दौरान उसने महिला से कांटेक्ट नंबर प्राप्त करना बताया। फिर उसने कबूला कि वह देवास सहित कई स्थान पर कांटेक्ट नंबर से लोगों का मेल आइडी खोल उसमें से निजी फोटो निकाल ब्लैकमेल करता था।
केस-2
एक मामले में युवती के परिचित को पकड़ा था। आरोपी न्यूड तस्वीर वायरल करने की धमकी दे रहा था। बाद में वह पैसों की मांग करने लगा। टीम ने पीडि़ता को रुपए लेकर आरोपी को पास भेजा था। जैसे ही आरोपी को रुपए दिए तो टीम ने उसे दबोच लिया। वहीं एक अन्य मामले में क्राइम ब्रांच ने युवती के परिचित को कार्रवाई के लिए महिला थाने के सुपुर्द कर चुके है।
एक्सपर्ट व्यू, ( निमिष अग्रवाल, डीसीपी क्राइम ब्रांच )
सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, जीमेल एकाउंट, ट््िवटर का पासवर्ड कभी अपने कांटेक्ट नंबर पर न रखें। पासवर्ड हमेशा कठिन होना चाहिए, जिससे आपका सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रहे।
कभी भी अपना पर्सनल डाटा सोशल मीडिया एकाउंट में शेयर या सेव न करें। यदि किसी को शेयर कर रहे हैं तो उसे तुरंत डिलिट करें। ये सावधानी रखना बहुत जरूरी है।
कई बार वॉट्सऐप पर हाई और रांग नंबर पर फोन कर आरोपी युवतियों को टारगेट करते हैं। ऐसे मैसेज और कॉल से बचना चाहिए।
Published on:
10 May 2022 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
