
इंदौर में गर्लफ्रेंड का चक्कर, पढ़ने आए स्टूडेंट की कर दी हत्या
इंदौर. शहर में पढ़ने आए एक स्टूडेंट की हत्या कुछ लडक़ों ने कर दी है, इस मामले में पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपियों को धर दबोचने और जांच पड़ताल शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि स्टूडेंट की हत्या एक गर्लफ्रेंड को लेकर की गई है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही पेरेंट्स को सूचना दे दी है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में प्रदेशभर से स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आते हैं, यहां विभिन्न प्रकार की कोचिंग क्लासेस भी है, ऐसे में कई स्टूडेंट्स अकेले रूम लेकर तो कई स्टूडेंट्स होस्टल में भी रहते हैं, इन स्टूडेंट्स में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद भी होता रहता है, ऐसे ही एक विवाद में एक स्टूडेंट की जान चली गई है।
ये है पूरा मामला
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से एक स्टूडेंट सृजल पिता गणेश पढ़ने के लिए इंदौर आया था, वह वहां पर बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था, बताया जा रहा है कि इसी बीच कोई गर्लफ्रेंड का विवाद हो गया, जिसके कारण सृजल की हत्या कर दी गई है, आरोपियों ने स्टूडेंट के सिर पर ईंट से मार कर हत्या की है, ये घटना इंदौर शहर के गीताभवन क्षेत्र पालासिया में हुई है, जिसकी सूचना संबंधित थाने पर मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
Published on:
09 Nov 2022 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
