बॉयफ्रेंड की धमकी से डरकर पुलिस के पास पहुंची प्रेमिका, दर्ज कराई शिकायत...
इंदौर. इंदौर में एक 22 साल की युवती को प्यार के जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने और फिर 35 टुकड़े कर इधर-उधर फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस में प्रेमी की शिकायत की है जिसके आधार पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाया
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर की सांवेर रोड पर बनी कालिंदी गोल्ड सिटी में रहने वाली 22 साल की युवती दिव्या (बदला हुआ नाम) ने अपने साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। दिव्या ने शिकायत में बताया है कि शुभम नाम के एक युवक ने पहले तो उससे दोस्ती की और फिर प्यार के जाल में फंसाकर शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी कई बार उसके घर भी आता था जहां उसके साथ संबंध बनाए। इसी तरह कई बार उसने उसे अपने करोल बाग स्थित घर पर बुलाया और दुष्कर्म किया।
शादी करने को कहा तो बोला- 35 टुकड़े कर दूंगा
दिव्या (बदला हुआ नाम) ने बताया कि कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद जब उसने 5 जनवरी को शुभम से शादी करने के लिए कहा तो शुभम ने शादी करने से साफ मना कर दिया और बोला कि वो उससे शादी नहीं करेगा। दिव्या ने शादी के लिए दबाव बनाया तो शुभम ने उसे धमकी दी कि अगर शादी की जिद की तो जान से मार कर 35 टुकड़े कर इधर-उधर फेंक देगा। जिसके बाद दिव्या को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और उसने पुलिस थाने पहुंचकर प्रेमी शुभम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
देखें वीडियो- पापा की बंदूक से नाबालिग बेटे ने मां को मारी गोली