
Global Investors Summit
Global Investors Summit :भोपाल में 24 फरवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट होगी। उद्योगों के लिए इंदौर रीजन में करीब 12 हजार हेक्टेयर जमीन का लैंड बैंक(Land Bank) तैयार किया गया है। समिट में अच्छे निवेश प्रस्ताव पर इसमें से जमीन का आवंटन किया जाएगा।
ग्लोबल इनवेस्टर्स (जीआइएस) समिट में देश-विदेश के निवेशक आएंगे। प्रदेश सरकार अभी तक 7 रीजनल काॅन्क्लेवल कर चुकी है, जिसमें निवेश के काफी प्रस्ताव आए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) तीन देशों की यात्रा कर वहां के उद्योगपतियों को भी निवेश के लिए आमंत्रित कर आए हैं। निवेश पर तमाम तरह की रियायत देने की प्रस्ताव है। अधिकांश उद्योगपति इंदौर व आसपास के इलाके में नए उद्योग स्थापित करने पर रुचि दिखाकर प्रस्ताव दे चुके हैं।
एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर के मुताबिक, जीआइएस के लिए नए औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है। निवेश प्रस्ताव को देखते हुए करीब 12 हजार हेक्टेयर लैंड बैंक तैयार किया गया है। अच्छे प्रस्ताव पर सरकार जमीन का तुरंत आवंटन कर उद्योगों को हर तरह के सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अगले पांच साल में करीब डेढ़ लाख नए रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य लेकर सरकार काम कर रही है।
ग्लोबल समिट(Global Investors Summit) की तैयारी व उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए 8 फरवरी को एमआइपीआइडी से उद्योगपतियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा है। इसमें जीआइएस की तैयारियों के बारे में उद्योगपतियों को जानकारी देने के साथ ही उनसे सुझाव लिए जाएंगे।
Updated on:
17 Feb 2025 11:29 am
Published on:
07 Feb 2025 11:15 am

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
