30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, इंदौर में 12 हजार हेक्टेयर का लैंड बैंक तैयार

Global Investors Summit : भोपाल में 24 फरवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट होगी। उद्योगों के लिए इंदौर रीजन में करीब 12 हजार हेक्टेयर जमीन का लैंड बैंक(Land Bank) तैयार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Global Investors Summit

Global Investors Summit

Global Investors Summit :भोपाल में 24 फरवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट होगी। उद्योगों के लिए इंदौर रीजन में करीब 12 हजार हेक्टेयर जमीन का लैंड बैंक(Land Bank) तैयार किया गया है। समिट में अच्छे निवेश प्रस्ताव पर इसमें से जमीन का आवंटन किया जाएगा।

ये भी पढें - दिल्ली-मुंबई रूट पर ‘कवच’ के साथ दौड़ेगी ट्रेन, ऐसे होगी यात्रियों की सुरक्षा

ग्लोबल इनवेस्टर्स (जीआइएस) समिट में देश-विदेश के निवेशक आएंगे। प्रदेश सरकार अभी तक 7 रीजनल काॅन्क्लेवल कर चुकी है, जिसमें निवेश के काफी प्रस्ताव आए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) तीन देशों की यात्रा कर वहां के उद्योगपतियों को भी निवेश के लिए आमंत्रित कर आए हैं। निवेश पर तमाम तरह की रियायत देने की प्रस्ताव है। अधिकांश उद्योगपति इंदौर व आसपास के इलाके में नए उद्योग स्थापित करने पर रुचि दिखाकर प्रस्ताव दे चुके हैं।

ये भी पढें - अब घर बैठे अपने मोबाइल से करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई, लगेंगे ये तीन दस्तावेज

एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर के मुताबिक, जीआइएस के लिए नए औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है। निवेश प्रस्ताव को देखते हुए करीब 12 हजार हेक्टेयर लैंड बैंक तैयार किया गया है। अच्छे प्रस्ताव पर सरकार जमीन का तुरंत आवंटन कर उद्योगों को हर तरह के सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अगले पांच साल में करीब डेढ़ लाख नए रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य लेकर सरकार काम कर रही है।

‘उद्योगपतियों से संवाद’ कार्यक्रम कल

ग्लोबल समिट(Global Investors Summit) की तैयारी व उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए 8 फरवरी को एमआइपीआइडी से उद्योगपतियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा है। इसमें जीआइएस की तैयारियों के बारे में उद्योगपतियों को जानकारी देने के साथ ही उनसे सुझाव लिए जाएंगे।

Story Loader