
CS Meeting for Investors Summit Indore: GIS Indore
Indore News. GIS Indore.
इंवेस्टर्स समिट में अब केवल आठ दिन बचे हैं। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कल मुख्य सचिव सुधी रंजन मोहंती ने अफसरों के साथ ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और समीक्षा की। इस दौरान सभी को सौंपी गईं जिम्मेदारियों को समय पर और बिना किसी कमी के पूरा करने के निर्देश दिए।
यूं तो समिट ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के हॉल में होना है, इसलिए डोम व सीटिंग आदि को लेकर कोई व्यवस्था नहीं करना है। वीआईपी पार्किंग भी भीतर रहेगी, जो पक्का बना है। पर प्रदर्शनी के साथ आने वाले मेहमानों की पार्किंग की व्यवस्था कंवेंसन सेंटर के पास खाली पड़े प्लॉटों पर की जा रही है। इसका जिम्मा आईडीए को मिला है। प्राधिकरण पिछले एक-डेढ़ सप्ताह से प्रदर्शनी स्थल और पार्किंग तैयार करने में जुटा है, लेकिन बारिश और कीचड़ परेशानी बना हुआ है। पिछले दो-तीन दिन से बारिश नहीं हुई, लेकिन इसके पहले हर दिन शाम को तेज बारिश हो जाती थी। इसके चलते खाली प्लॉटों पर अच्छा खासा कीचड़ है। यहां डाली जा रही गिट्मी मुरम नाकाफी साबित हो रही और जितना डालो, उतनी ही कीचड़ में गायब हो जाती है। हालांकि दो दिन से मौसम खुला है, इसके चलते उम्मीद की जा रही है आयोजन के पहले तक तैयारी पूरी हो जाएगी।
एक ही दिन का आयोजन
इस बार इंवेस्टर्स समिट एक ही दिन का आयोजन है। हालांकि प्रदर्शनी जरूर 17 अक्टूबर को खुल जाएगी, लेकिन मुख्य आयोजन 18 अक्टूबर को है। इसी दिन सुबह उद्घाटन होगा और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन। उद्घाटन के बाद अलग-अलग थीम पर 8 विशेष सत्र होंगे। अतिथियों के सहयोग के लिये एक-एक लाइजिनिंग अधिकारी भी साथ रहेंगे। उन्हें इंदौर और आसपास के साथ प्रदेश के अन्य पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण भी कराया जाएगा।
सजेगा सुपर कॉरिडोर
एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक के मार्ग को सजाया-संवारा जाएगा। इसकी जिम्मेदारी भी प्राधिकरण को ही दी गई है। प्राधिकरण सुपर कॉरिडोर और एमआर-10 के आधे हिस्से को सजावटी पेड़-पौधों और आकर्षक लाइटों से सजाएगा। इसके अलावा प्रमुख स्थानों, मॉल, चौराहों व ऐतिहासिक इमारतों पर भी विशेष साज-सज्जा रहेगी, जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है।
Published on:
10 Oct 2019 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
