संभाग आयुक्तों व विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर हेलमेट की अनिवार्यता की जानकारी दी है.......
इंदौर। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता सुनिश्चित करने में जुट गया है। परिवहन आयुक्त ने भी सभी सरकारी विभाग प्रमुखों व आयुक्तों को पत्र लिखकर कर्मचारियों के लिए हेलमेट अनिवार्य करने के लिए कहा है। पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों को लिए आदेश जारी किया है। जागरुकता के लिए रविवार को एक बड़ी रैली निकाली जाएगी।
परिवहन आयुक्त ने प्रमुख सचिव के साथ सभी संभाग आयुक्तों व विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर हेलमेट की अनिवार्यता की जानकारी दी है। सभी अफसरों से कहा गया है कि वे अपने विभाग के कर्मचारियों को हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें। ऐसा करने से जहां प्रदेश में सकारात्मक संदेश जाएगा, वहीं दुर्घटना की स्थिति में शारीरिक क्षति से भी बचा जा सकेगा।
डीएसपी ट्रैफिक महेशचंद्र जैन के मुताबिक, हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस रविवार दोपहर डीआरपी लाइन से अन्य संगठनों के साथ मिलकर हेलमेट रैली निकालेगी। इसके बाद सख्ती बढ़ाते हुए हेलमेट नहीं पहनने वालों का चालान बनाएगी।
ऐसे बचाता है आपका हेलमेट
हेलमेट का खोल इंजेक्शन मोल्डेड थर्मोप्लास्टिक या प्रेशर मोल्डेड थर्मोंस्टेट होता है। इसे ग्लास फाइबर से मजबूती दी जाती है या फाइबरग्लास से बना होता है। निचले बल पर पत्थर या सड़क की रगड़ या अन्य सख्त वस्तुएं सिर की हड्डी को तोड़ सकती हैं। हेलमेट का खोल ऐसी टक्कर में बल को बांट देता है, जिससे इन वस्तुओं का हेलमेट में घुसने का खतरा खत्म हो जाता है।
हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय आपका सिर ही नहीं रीढ़ की हड्डी की भी सुरक्षा होती है। सर्वाइकल स्पाइन इंजरी का खतरा कम हो जाता है। दिमाग को गंभीर चोट से बचाया जा सकता है। इन हेलमेट का उपयोग सुरक्षित: हमेशा आइएसआइ मार्क वाला हेलमेट ही खरीदना और पहनना चाहिए। भारत में ब्यूरो ऑफ स्टैंडर्ड बीआइएस द्वारा प्रमाणित हेलमेट का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा डीओटी और ईसीई प्रमाणित हेलमेट का प्रयोग भी आप कर सकते हैं।
शहर में हर साल सड़क दुर्घटना में 3 फीसदी का इजाफा हो रहा है। इसकी चपेट में आने वाले 78 फीसद लोग 20-44 आयु वर्ग के हैं। दो पहिया वाहन चलाने वाले सैकड़ों युवा हर साल सिर की गंभीर चोटों से जान से हाथ धो बैठते हैं। इन्हें सिर की गंभीर चोटों से केवल हेलमेट ही बचा सकता है। उसके बावजूद ज्यादातर लोग हेलमेट पहनने को शान के खिलाफ समझते हैं। हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से सही होता है, तो वहीं क्वालिटी हेलमेट पहनने के और भी फायदे हैं।