13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर की जमीन के लिए अकेला लड़ रहा पुजारी, प्रशासन नहीं दे रहा था ध्यान

पुजारी ने खोला मोर्चा, शिकायत के बाद जांच शुरू

2 min read
Google source verification
Government temple

इंदौर. केट से लगे हुए सरकारी मंदिर की जमीन पर एक शख्स ने रास्ता ही बना दिया। खेती करने वाले पुजारी ने शिकायत की, लेकिन राजनीतिक दबाव-प्रभाव की वजह से प्रशासनिक महकमे ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पक्की सडक़ बनाने की तैयारी की जा रही है जिसको देखते हुए पुजारी ने फिर दरकार लगाई है।
सरकारी मंदिरों में पुजारियों को जमीन दे रखी है जिससे खेती करके वे परिवार के पालन पोषण कर सके। शहर से लगी मंदिरों की जमीन अब बेशकीमती हो गई है जिस पर सबकी निगाह रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें एक शख्स ने मंदिर की जमीन पर रास्ता बना लिया। ये कब्जा सुखनिवास स्थित खेड़ापति मंदिर की सर्वे नंबर 158 की 2.760 हेक्टेयर जमीन पर हुआ।
इसको लेकर मंदिर के पुजारी विनेश पिता रामजीलाल पांडे राऊ एसडीओ बिहारीसिंह के पास पहुंचे। कहना था कि सरकारी मंदिर पर मुझे शासन ने पुजारी नियुक्त किया है। पूर्व में मेरे दादा हजारी लाल पिता रामकुंवर जाति ब्राह्मण निवासी सुखनिवास नियुक्त थे। उनके देहावसान के बाद पंचायत ने मुझे पुजारी नियुक्त किया। मंदिर की जमीन पर कृषि कार्य के लिए मुझे जमीन दी गई जिससे अपना परिवार का गुजारा बसर कर रहा हूं। मंदिर की जमीन पर गेंहू बो रखे हैं। उससे लगी बिजलपुर निवासी सरदार पहलवान की जमीन है। 4-5 साल पहले उन्होंने मंदिर की जमीन में से कच्ची मुरम आदि डालकर रास्ता बना दिया। उस संबंध में तत्कालीन तहसीलदार व आरआई को जानकारी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्तमान में पक्की सडक़ बनाने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए मटेरियल भी डाल दिया गया। ये सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की श्रेणी में आता है।

बैठाई जांच, दिए आरआई को आदेश
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ बिहारी सिंह ने क्षेत्रीय आरआई राकेश पगारे को जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। साफ कर दिया कि मौके पर जो स्थिति है उसे स्पष्ट करके दें। मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण पाए जाने पर केस बनाकर कार्रवाई की जाएगी।