पत्रिका से खास बातचीत करते हुए ऋषि माथुर ने बताया, ग्रेफोथेरेपी की ट्रेनिंग उन्होंने यूरोप के ट्रेंड एक्सपर्ट से कई सालों पहले ली थी। यह थेरेपी हैंडराइटिंग एनालिसिस पर वर्क करती है। इसके प्रेक्टिशनर इंडिया में बहुत कम हैं। इसलिए इसको लोगों तक पहुचाने के लिए वर्क कर रहा हूं। इस थेरेपी में हैंडराइटिंग से स्ट्रेंथ, वीकनेस, बीहेवियर, पर्सनॉलिटी का पता लगाया जा सकता है।