23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना चांदी खरीदने का शानदार मौका, फिर बढ़ने लगे दाम

सोना-चांदी की कीमतों में फिर से शुरू हुई तेजी, शेयर बाजार धड़ाम

2 min read
Google source verification
great_opportunity_to_buy_gold_and_silver.png

इंदौर. एक तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ भारत का शेयर बाजार में गिरावट जारी है वही दूसरी ओर कीमती धातुओं सोना चांदी में सुधार दिखाई देने लगा है। स्थानीय सराफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में बढो़त्तरी देखी गई है। इंदौर सराफा बाजार में सोना 22 कैरेट 47,200 रुपए प्रति दस ग्राम और चादी 66700 रुपए प्रति किलो है।

भोपाल में सोना 24 कैरेट 58 रुपए प्रति ग्राम बढ़कर 50740 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। चांदी में भी 1300 रुपए बढ़कर 68300 रुपए किलो है। रतलाम सराफा में सोना कैडबरी 50740, स्टैंडर्ड 48,320 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी बार 68,300, रुपए है।

यूएस फेड के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद सोने-चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार को 0.75 फीसदी दरें बढ़ने की उम्मीद थी। यूएस फेड ने ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1911.30 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1878.20 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 23.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 22.54 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में गुरुवार को सोना कैडबरी (99.50) 53200 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी (एसए) 65000 रुपए प्रति किलो रही।

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।