30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपने किसी ऊंट को सिगरेट पीते देखा है ? Video देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा

- ऊंट को सिगरेट पिलाते शख्स का Video Viral - पशु प्रेमियों ने जताई युवक के कृत्य पर आपत्ति - पीपल फॉर एनिमल्स के सदस्यों ने शिकायत दर्ज कराई - आरोपी शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई

2 min read
Google source verification
camel smoking video

आपने कभी न कभी ऊंट के मुंह में जीरा की कहावत तो सुनी ही होगी, लेकिन क्या आपने ऊंट के मुंह में सिगरेट के बारे में सुना है ? लेकिन, आपको बता दें कि ये कोई कहावत नहीं बल्कि हकीकत है। इसकी बानगी देखने को मिली मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में। यहां एक शख्स द्वारा ऊंट को सिगरेट पिलाने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पशु प्रेमियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। पीपल फॉर एनिमल्स ने पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए वीडियो में ऊंट को सिगरेट पिलाते दिखाई देने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक की तलवारबाजी देखकर दंग रह जाएंगे आप, जमकर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दरअसल, इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र स्थित नखराली ढाणी में ऊंट को सिगरेट पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पीपल फॉर एनिमल्स ने मामले पर संज्ञान लिया और इसकी शिकायत राऊ पुलिस थाने में की। शिकायत में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत FIR दर्ज करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें- आधी रात को घर में जा घुसा ट्रक, चालक की मौत, अंदर सो रहा था परिवार, भरभराकर गिरा मकान

ऊंट को सिगरेट पिलाते हुए दिख रहा शख्स

शिकायत पत्र में लिखा गया है कि वायरल वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है कि राऊ थाना क्षेत्र स्थित नखराली ढाणी में एक व्यक्ति ऊंट को सिगरेट पिलाते हुए दिखाई दे रहा है। संभवत वो नखराली का कर्मचारी है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।