24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में पकड़ाया हवाला कारोबार, मुंबई भेजा जा रहा था करोड़ों का कैश

Hawala in MP: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का मामला, टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस से एक पार्सल के माध्यम से मुंबई भेजा जा रहा था करोड़ों का कैश, एमपी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई...

less than 1 minute read
Google source verification
Hawala in mp

Hawala in mp

Hawala in MP: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हवाला कारोबार का एक बड़ा मामला सामने आया। राजेंद्र नगर पुलिस ने टूर एंड ट्रेवल्स ऑफिस (Tour and Travels Office) से एक पार्सल के माध्यम से मुंबई (Mumbai) भेजी जा रही 1.30 करोड़ की रकम जब्त की। यह राशि नमकीन के पैकेट की आड़ में भेजी जा रही थी। मामले में ट्रेवल्स कंपनी की सूचना पर पुलिस (MP Police) ने कार्रवाई करते हुए पार्सल बुक कराने आए हवाला के आरोपी नवनीत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

जोन-1 डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि माणिक बाग रोड स्थित राजरतन टूर एंड ट्रेवल्स के दफ्तर में आरोपी नवनीत ने पार्सल बुक कराया, जिसे बोरीवली (मुंबई) भेजना था। पार्सल को नमकीन के नाम से बुक किया गया। इस दौरान आरोपी असहज था और उसकी घबराहट को देख कर कर्मचारियों को संदेह हुआ। महाराष्ट्र में पान-गुटखा प्रतिबंध के मद्देनजर जब पार्सल खोला, तो उसमें नोटों के बंडल मिले। मामले में आयकर व अन्य एजेंसियों को भी सूचना दी गई।

पांच सौ के नोटों के 13 बंडल मिले

ट्रेवल्स कंपनी में नमकीन के नाम बुक किए गए कार्टून में 500-500 के नोटों के 13 बंडल के अलावा 200 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियां भी मिलीं। पुलिस ने मशीन की मदद से नोटों की गिनती की। कार्टून से कुल 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपए मिले। पुलिस ने ट्रेवल्स कंपनी के दफ्तर से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से जबलपुर आ रहे केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव रहस्यमयी ढंग से गायब, मचा हड़कंप