18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधी और पंजाबी समुदाय का प्रमुख पर्व लाललोई 13 को

- सिंधी समाज का प्रमुख कार्यक्रम जयरामपुर कॉलोनी में

less than 1 minute read
Google source verification
lalloi punjabi sindhi festival news

सिंधी और पंजाबी समुदाय का प्रमुख पर्व लाललोई 13 को

इंदौर। सिंधी और पंजाबी समुदाय का प्रमुख पर्व लाललोई (लोहड़ी) १३ जनवरी को मनाई जाएगी। सार्वजनिक महोत्सव समिति जयरामपुर कॉलोनी के अध्यक्ष प्रकाश लालवानी व सचिव अनिल आगा ने बताया कि सिंधी और पंजाबी समुदाय का प्रमुख पर्व लाललोई 13 जनवरी को मनाया जाएगा। शहर में इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम होंगे। मुख्य रूप से यह पर्व जयरामपुर कॉलोनी बगीचे के पास 31 वर्षो से मनाया जा रहा है। लाललोई पर समाज की महिलाएं व्रत रखकर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना करती है। समाजजन लोई के चारों और परिक्रमा करते हुए ढोलक की थाप पर खुशी के गीत गाते है और प्रसाद चढ़ाकर अरदास करते है। प्रसाद वितरण के साथ ही एक दूसरे को बधाई दी जाती है। देर रात्रि को उत्सव का समापन होता है। 14 जनवरी को सिंधी समाज द्वारा तिरअमूरी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन समाज की बहन बेटियो के घर तिल गुड़ से बने व्यंजन भेजे जाते है। यह आयोजन भी अपने आप में विशेष महत्व रखता है।