13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : स्मार्ट रोड पर भारी अतिक्रमण, लोग परेशान

- 80 फीट चौड़ी सडक़, रह जाती 40 फीट ही, मामला नृसिंह बाजार से सीतलामाता बाजार होते हुए गौराकुंड चौराहा तक का- चौड़ी सडक़ पर निकलना मुश्किल, यातायात हो रहा बाधित- नगर निगम रिमूवल विभाग को शिकायतों के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई

3 min read
Google source verification
Indore News : स्मार्ट रोड पर भारी अतिक्रमण, लोग परेशान

Indore News : स्मार्ट रोड पर भारी अतिक्रमण, लोग परेशान

उत्तम राठौर

इंदौर. शहर की एक स्मार्ट रोड पर दुकानों के बाहर अतिक्रमण होने, बेतरतीब तरीके से ठेले लगने और ऑटो रिक्शा खड़े होने से वाहन चालकों के साथ लोगों का यहां से पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही 80 फीट चौड़ी सडक़ पर दिनभर यातायात अलग बाधित होता है। अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम के रिमूवल विभाग के अफसरों से शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नृसिंह बाजार से सीतलामाता बाजार होते हुए गौराकुंड चौराहे तक बनी 80 फीट चौड़ी रोड का है।

निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयरामपुर, छत्रीबाग, सिलावटपुरा दरगाह तिराहा, नृसिंह बाजार चौराहा, सीतलामाता बाजार और गौराकुंड चौराहा तक 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाई है। इस पर दोनों साइड 10 से 30 फीट तक घरों, दुकानों और गोडाउन के बाधक निर्माण तोडक़र सडक़ चौड़ीकरण किया गया, ताकि यातायात सुगम हो सके और वाहन चालकों को दिक्कत न हो। नृसिंह बाजार से सीतलामाता बाजार होते गौराकुंड चौराहा तक ट्रैफिक समस्या को हल करने और दिनभर में सैकड़ों बार लगने वाले जाम को देखते हुए रोड चौड़ीकरण किया गया था। रोड बनने पर लगा था कि अब ट्रैफिक जाम नहीं होगा और न ही वाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी होगी। इस उम्मीद पर पानी फिर रहा है। रोड तो चौड़ी हो गई पर ट्रैफिक जाम होने की समस्या जस की तस है।

पार्किंग की बड़ी समस्या

नृसिंह बाजार चौराहा से सीतलामाता बाजार होते हुए गौराकुंड चौराहा तक पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है। रोड पर बनी बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में पार्किंग की जगह दुकानें बना दी गई हैं, क्योंकि नक्शा पास करने के बाद निगम के भवन अधिकारी और निरीक्षक कुंभकर्णी नींद सो जाते हैं। बिल्डिंग बनने के साथ दुकानें चालू होने तक अफसर झांक कर नहीं देखते हंै। शिकायतों को कचरे के डिब्बे में डाल देते हैं। भवन अधिकारी और निरीक्षक बिल्डिंग बनने के बाद ही जागते हैं। जिम्मेदार अफसरों को चाहिए कि सडक़ को चौड़ी करने के साथ बिल्डिंगों में होने वाले अवैध निर्माण को भी रोकें। बहुमंजिला इमारत में दुकानों के साथ पार्किंग भी बनवाएं। इससे दुकानदार सहित ग्राहकों के वाहन रोड पर खड़े नहीं होगे और चौड़ी सडक़ से ट्रैफिक आसानी से निकलेगा।

दोपहर से रात तक रेंगते वाहन

सिलावटपुरा दरगाह तिराहा से लेकर नृसिंह बाजार चौराहा, सीतलमाता बाजार मेन रोड और गौराकुंड चौराहा तक रोड की दोनों साइड दुकानों के आगे वाहन खड़े हो जाते हैं। साथ ही दुकानदार अतिक्रमण कर पुतले अलग खड़े कर देते हैं। इस कारण वाहन चालकों के साथ लोगों को पैदल निकलने के लिए 80 फीट चौड़ी सडक़ 40 फीट ही बचती है। इसमें ऑटो रिक्शा और ठेले अलग घुस जाते हैं। दोपहर 2 बजे के बाद से रात 9 बजे तक इस रोड पर ट्रैफिक रेंगते हुए चलता है। दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार निगम रिमूवल विभाग के अफसरों से शिकायत की, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई।

नहीं बनाए डिवाइडर

जयरामपुर से गौराकुंड चौराहा तक बनी स्मार्ट सिटी रोड के बीच डिवाइडर बनना हैं, जो अभी तक नहीं बने हैं। डिवाइडर बनने से वाहन गुत्थमगुत्था नहीं होंगे और दोनों साइड से ट्रैफिक निकल सकेगा। इसके साथ ही दुकानों के आगे 10 से 15 फीट तक की जगह पर खड़े होने वाले दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाना चाहिए। इससे वाहन रोड के बजाय पार्किंग में खड़े होंगे।

पत्र लिखे पर कार्रवाई नहीं

स्थानीय पार्षद मीता राठौर का कहना है कि नृसिंह बाजार चौराहा से सीतलामाता बाजार होते हुए गौराकुंड चौराहा तक, नलिया बाखल रोड और बजाजखाना चौक क्षेत्र में अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। बजाजखाना चौक पार्किंग के पास अवैध गुमटियां लग गई हैं। सीतलामाता बाजार और नलिया बाखल रोड की दुकानों के बाहर फुटपाथ पर पुतले खड़े करने, दुकानों का सामान रोड पर रखने, ठेले और रिक्शा लगने से दिनभर यातायात बाधित होता रहता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनी 80 फीट चौड़ी सडक़ पर यातायात सुगम व सुचारू रूप से चले, इसके लिए अतिक्रमण हटाने को लेकर रिमूवल विभाग उपायुक्त को पत्र भी लिखा, लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई। अब मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक और महापौर से बात की जाएगी।

मुहिम चलाकर हटाएंगे अतिक्रमण

नृसिंह बाजार चौराहा से सीतलामाता बाजार होते हुए गौराकुंड चौराहा तक, नलिया बाखल रोड और बजाज खाना चौक क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर शिकायत मिली हैं। इस पर दो-चार दिन में मुहिम चलाकर अतिक्रमण हाटाने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दुकानदारों को समझाया जाएगा कि दुकानों के आगे अतिक्रमण नहीं किया जाए।

- लता अग्रवाल, उपायुक्त, रिमूवल विभाग