10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दे रहे इशारा, इस दिन से शुरु होगी तेज बारिश

मॉनसून में जुलाई में भी नहीं बरस रहे बादल

2 min read
Google source verification
monsoon

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दे रहे इशारा, इस दिन से शुरु होगी तेज बारिश

इंदौर. मानसून आने के बाद भी शहर में खंडवृष्टि जारी है। शनिवार- रविवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। शहर के अनेक हिस्सों में तो जमकर बारिश हुई, लेकिन कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी या हलकी बारिश से संतोष करना पड़ा। यह स्थिति देर रात तक रही। दिनभर में करीब १९ मिमी, यानी पौन इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के दूसरे हफ्ते में मौसम इसी तरह बना रहेगा। आगे तेज बारिश की उम्मीद है। मप्र के अनेक हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। मालवा-निमाड़ में अरब सागर से आ रही नमी से बन रहे बादल बरस रहे हैं। जल्द ही तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रहा, जो 2 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

6 जुलाई के बाद फिर से मानसून सक्रिय
मौसम विभाग ने 27 जून को प्रदेश में मानसून आने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही बादल गायब हो गए थे। 5 जुलाई को शहर में फिर से बादलों की आवाजाही शुरू हुई थी। इसी बीच विभाग ने दावा किया था कि 6 जुलाई के बाद फिर से मानसून के प्रदेश में सक्रिय होगा। इंदौर समेत प्रदेश के 35 जिलों में अब तक सामान्य बारिश हुई है। इंदौर में अब तक 158 मिलीमीटर बारिश हो जाना चाहिए। जबकि इस अनुपात में अब तक 185.5 मिमी पानी बरस चुका है। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था। 30 जून तक पानी बरसने के बाद करीब 15 दिन की गैप हो गई थी। 15 जुलाई के बाद पानी बरसा था।

इंदौर में नहीं बरस रहा ज़रूरत का पानी

इंदौर की जरूरत का अधिकांश पानी जुलाई में बरस जाता है। इस महीने होने वाली बारिश से बोरिंग चालू हो जाते हैं, प्रमुख तालाबों में पानी आ जाता है। सोयाबीन की बोवनी पूरी होकर तीन-चार बार का पानी मिल जाता है। इस महीने में किसी एक दिन पांच से आठ इंच तक पानी गिर जाता है। इससे पानी की स्थिति एकदम सुधर जाती है। पिछले कुछ साल के आंकड़े भी यही बताते हैं।

5 सालों में जुलाई की बारिश
14 जुलाई 2017 2 इंच 4 मिमी
10 जुलाई 2016 3 इंच
19 जुलाई 2015 4 इंच
18 जुलाई 2015 5 इंच 8 मिमी
24 जुलाई 2014 5 इंच 7 मिमी

बारिश में डेंगू फैल रहा
बारिश के मौसम में शहर में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को तीन और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। आइडीएसपी (इंटीग्रेटेड डिसिज सर्विलेंस प्रोग्राम) के अनुसार मूसाखेड़ी में रहने वाली दो महिलाओं और वेंकटेश नगर निवासी एक पुरुष के खून के सेंपल की जांच में डेंगू होना पाया गया। तीनों मरीजों का इलाज जारी है। इन्हें मिलाकर अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या बढक़र २५ हो गई है। विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार रविवार को भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। 10 जुलाई के बाद अच्छी बारिश की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों तरफ से सिस्टम अच्छी बारिश देगा। इस मौसम में अब तक कुल 185.5 मिमी बारिश हो चुकी है।