6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरे ये क्या हुआ…चमड़ी सहित निकल गए पूरे बाल

इंदौर में BBA की छात्रा की 2 बार कराना पड़ी सर्जरी

2 min read
Google source verification
patrika

patrika

इंदौर. भोपाल के व्यापारी के परिवार को छुट्टी पर किशनगंज स्थित पार्क जाना भारी पड़ गया। लंबे बाल वाली 19 साल की बीबीए छात्रा को गो कार्ट राइड के दौरान ट्रेनर ने लापरवाही कर बड़ा हेलमेट पहना दिया। राइड के दौरान बाल हेलमेट से बाहर निकलकर मशीन में फंस गए और पूरे बाल चमड़ी सहित उखड़ गए। युवती को निजी अस्पताल के आइसीयू में दाखिल करना पड़ा। करीब 15 दिन भर्ती रहीं। दो बार सर्जरी हो चुकी है। आगे भी सर्जरी की जाएगी। छात्रा के बाल कमर से नीचे तक लंबे थे। लापरवाही से युवती की जान पर बन आई। उसकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन अब जीवन में कभी उसके नेचुरल बाल नहीं आएंगे।

पूरा परिवार बड़ी बेटी के पास इंदौर आया था
यह हादसा 21 जनवरी को भोपाल निवासी जैन परिवार की बेटी के साथ किशनगंज इलाके के सिमचा आइलैंड के गो कार्ट राइड गेम जोन में हुआ। व्यापारी के मुताबिक, उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी इंदौर में नौकरी कर रही है, जबकि छोटी बेटी भोपाल में बीबीए की छात्रा है। पूरा परिवार बड़ी बेटी के पास इंदौर आया था। परिजन सिमचा आइलैंड गया। प्रवेश शुल्क जमा करने के बाद छोटी बेटी गो कार्ट राइड के लिए गई। आरोप है कि ट्रेनर ने लापरवाही बरती और सावधानी के दिशा-निर्देश नहीं दिए। हेलमेट भी बड़ा पहना दिया। बीच राइड में बाल हेलमेट से बाहर निकलकर मशीन में फंस गए। राइड रोकते तब तक सिर की चमड़ी के साथ सारे बाल मशीन में खींच गए थे।

IMAGE CREDIT: patrika

प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं
पिता के मुताबिक, चमड़ी सहित बाल निकलने से सिर से खून आने लगा। सिमचा आइलैंड में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी नहीं थी। जैसे-तैसे वहां से निजी अस्पताल पहुंचे, बच्ची को आइसीयू में भर्ती किया गया। बाद में वार्ड में शिफ्ट किया। बाल सहित चमड़ी निकल चुकी थी। बेटी 15 दिन भर्ती रही। डॉक्टरों ने दो सर्जरी कर स्किन ट्राफ्टिंग व प्लास्टिक सर्जरी की है। दो दिन बाद फिर सर्जरी होगी। बेटी के बड़े बाल थे, अब उसका चेहरा देखते नहीं बनता। डॉक्टरों का कहना है कि बेटी के नेचुरल बाल नहीं आ पाएंगे। परिवार ने गंभीर धारा बढ़ाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

टीआइ बोले-केस दर्ज, जांच जारी
किशनगंंज टीआइ कुलदीप खत्री के मुताबिक, युवती के साथ हुए हादसे में सुपरवाइजर व ट्रेनर रोहित चौधरी पर धारा 287, 337 में केस दर्ज किया है। यह धारा मशीनरी के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण और उपेक्षापूर्वक कार्य कर किसी के जीवन को खतरे में डालने की है। सीसीटीवी फुटेज मिला है। आगे जांच कर रहे हैं।