18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 किमी दूर की अवैध गतिविधियों को रिकॉर्ड कर लेगा हाइटेक ड्रोन

पुलिस में मिलिट्री की तर्ज पर होगा काम ,जीपीएस से लैस है यह ड्रोन

less than 1 minute read
Google source verification
5 किमी दूर की अवैध गतिविधियों को रिकॉर्ड कर लेगा हाइटेक ड्रोन

5 किमी दूर की अवैध गतिविधियों को रिकॉर्ड कर लेगा हाइटेक ड्रोन

इंदौर. पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद से ही इन्वेस्टिगेशन विंग हाइटेक होने लगी है। हाल ही में क्राइम ब्रांच अफसरों को मिलिट्री की तर्ज पर काम करने वाला हाइटेक ड्रोन मिला है।

जीपीएस से लैस ड्रोन पांच किमी दायरे में अवैध गतिविधि और गुंडे-बदमाशों पर नजर रखने में सक्षम है। जल्द ही ड्रोन का इस्तेमाल अधिकारी लाइव ऑपरेशन और अपराधियों की धरपकड़ में करने की तैयारी में है। डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक 40 लाख के इस ड्रोन में कई खूबियां है। इसमें हाई रिसोल्यूशन कैमरे लगे है, जो दिन के साथ रात में भी बेहतर काम करते है। रिमोट कंट्रोल में यदि पांच किमी दूर स्थित किसी बिल्डिंग का पता सबमिट कर दें तो वह अपना काम शुरू कर देता है।

पुलिसकर्मी को मिली ट्रेनिंग

डीसीपी ने बताया, ड्रोन को ऑपरेट करने वाले पुलिसकर्मी को भोपाल ट्रेनिंग के लिए भेजा था। हाल ही में ड्रोन का पीटीसी में डेमो किया है। अब पुलिस ने संवेदनशील इलाकों पर नजर रखना शुरू कर दी है।

आसानी से दिखेगा नहीं

करीब एक किमी ऊंचाई पर जाने के बाद ड्रोन पांच किमी दूर बगैर किसी रुकावट के आसानी से पहुंच जाता है। जिस स्थान की चौकसी के लिए भेजते हैं उसके चारों तरफ घूमकर फोटो, वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है। यह ऑटो पायलट मोड पर काम करता है। कमांड मिलने पर सीधा टारगेट पर पहुंच जाता है।

बैटरी डाउन होते ही लौट आएगा

ड्रोन किसी भी स्थान की निगरानी करीब एक घंटे तक करने में सक्षम है। यदि ऑपरेशन के दौरान उसकी बैटरी खत्म होने लगती तो वह खुद ही टेक ऑफ वाले स्थान पर पहुंच जाता है। यदि बीच ऑपरेशन में ड्रोन को बुलाना हो तो रिमोट का एक बटन दबाने पर वह कुछ ही देर में आ जाता है।