देवगुराडिय़ा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे में आए दिन लगने वाली आग को गंभीर मसला मानते हुए हाई कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है। मामले में दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस पीके जायसवाल व आलोक वर्मा की युगल पीठ ने प्रदेश के मुख्य सचिव, कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है।