
-टीबी अस्पताल में हो रही अनियमितताओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ दी चेतावनी, कल देंगे ज्ञापन
इंदौर. कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं के टीबी अस्पताल में किए जा रहे कायाकल्प को पेटी कांट्रेक्ट देकर काम करवाया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने भी कार्यों की गुणवत्ता को परखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। इधर, पेटी कांटे्रक्ट लेने के बाद काम में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय मजदूर संघ अब खुलकर मैदान में आ गया है। अस्पताल में हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान न रखते हुए अनियमितता पूर्वक किए जा रहे कार्यों को लेकर संघ द्वारा पिछले माह ही दो बार शिकायतें की थी। इसके बाजवूद जिम्मेदारों के कान पर जू तक नहीं रेंगी। संघ ने हो रहे कार्यों की वस्तुस्थिति पता करने के लिए कमेटी बनाकर जांच किए जाने की मांग की थी। इस पर आज तक कोई कार्रवाई नही की गई है। इस पूरे मामले में अब संघ द्वारा सोमवार को क्षेत्रीय निदेशक को ज्ञापन दिए जाने के साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी जाएगी।
इएसआइसी के टीबी अस्पताल के कायाकल्प के नाम पर २.८५ करोड़ रुपए खर्च तो किए जा रहे हैं, लेकिन इसे लेकर हो रहे कामों में इतनी राशि खर्च नहीं की जा रही है। अस्पताल के कायाकल्प का ठेका यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को मिला है। कंपनी ने पूरे प्रदेश में सीएसआइसी द्वारा संचालित अस्पतालों का ठेका करीब २५० करोड़ रुपए में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त ठेका मिलने के बाद कंपनी ने किसी अन्य को पेटी कांट्रेक्ट देकर काम करवाया जा रहा है।
आपसी तालमेल से डाले गए टेंडर
आरोप यह भी है कि प्रदेश के अस्पतालों के कायाकल्प को लेकर जारी किए गए अभी तक १४ टेंडर के कार्य तीन फर्म तुषार कंस्ट्रक्शन, वीएसएस कंस्ट्रक्शन कंपनी और वीएसएस बिल्डकॉन कंपनी के पास है। तीनों ही कंपनियों आपसी तालमेल के बाद ही उक्त टेंडर बारी-बारी डाले थे। सभी कामों को अलग-अलग यूनिट में बांटा गया है। इंदौर को यूनिट ३९ का हिस्सा बनाया गया है।
हमारी मांग है कि अस्पताल के कायाकल्प में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच भारतीय मजदूर संघ द्वारा नियुक्त इंजीनियर व पदाधिकारियों के समक्ष करवाइ जाए। इसे लेकर हम क्षेत्रीय अधिकारी को पहले भी दो बार शिकायत कर चेतावनी दे चुके हैं। सोमवार को फिर ज्ञापन दिया जाएगा। यदि अब भी हमारी मांग नहीं मानी तो आंदोलन की राह पकड़ेंगे।
महेश चौकसे, जिला उपाध्यक्ष, मजदूर संघ
Published on:
15 Apr 2018 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
