
हाइटेक बोहरा समाज के हर व्यक्ति के पास है ‘स्मार्ट’ कार्ड, यूनीक आइडी से ऐसे होती है पहचान
इंदौर. बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब इस साल मोहर्रम की वाअज इंदौर में फरमाने वाले हैं। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पूरी दुनिया में फैले इस समाज के अनुयायी तकनीक के मामले में भी काफी आगे हैं। समाज की एक ऐसी ही हाइटेक तकनीक के बारे में हम बता रहे जिससे समाज के किसी भी व्यक्ति की पहचान कहीं भी हो सकती है।
दरअसल सैयदना साहब की ओर से समाज के सभी लोगों को स्मार्ट कार्ड दिया गया है। इसके जरिए समाज में उसकी अलग पहचान रहती है। समाज की वेबसाइट www.its52.com पर हर व्यक्ति का डाटा अपलोड है। यह डाटा उनके स्मार्ट कार्ड से लिंक है। स्मार्ट कार्ड पर अंकित आइडी और पासवर्ड के जरिए इस साइट पर लॉग इन किया जा सकता है। लॉग इन करते ही संबंधित व्यक्ति की परिवार सहित पूरी प्रोफाइल सामने होती है।
ऐसी है वेबसाइट
समाज की इस वेबसाइट के होम पेज पर सबसे ऊपर प्रमुख आयोजन का जिक्र होता है। साथ ही सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब किस शहर में तशरीफ ला रहे हैं, उसकी जानकारी होती है। अगर किसी को उस शहर जाना है, तो पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। रजिस्ट्रेशन में संबंधित शहर में पहुंचने की तारीख के साथ लौटने की जानकारी मांगी जाती है। इसी आधार पर रहने और भोजन की व्यवस्था होती है। उस शहर में पहुंचने पर स्मार्ट कार्ड स्कैन होता है, जिससे व्यक्ति के आने की और जाने की एंट्री हो जाती है।
ब्लड ग्रुप सर्च भी
वेबसाइट पर एक और उपयोगी लिंक दी गई है। इसमें ब्लड ग्रुप सर्च का भी ऑप्शन है। यहां क्लिक करते ही क्षेत्र विशेष में मैच वाले ब्लड ग्रुप के समाजजन के नाम व मोबाइल नंबर सामने आ जाते हैं। आपात स्थिति में यह ऑप्शन मददगार साबित होता है। साथ ही समाज की अन्य वेबसाइट्स के लिंक भी हैं। संबंधित व्यक्ति के शहर में होने वाले आयोजन की जानकारी भी समय-समय पर अपडेट होती है।
Published on:
22 Aug 2018 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
