23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के IIT  में प्लेसमेंट सीजन शुरू, जानिए क्या है हाइएस्ट पेड पैकेज

आईआईटी इंदौर में बीटेक थर्ड ईयर स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में गुरुवार तक 40 लाख रुपए का हाईएस्ट पैकेज ऑफर किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Dec 07, 2016

iit indore

iit indore


इंदौर। आईआईटी इंदौर में बीटेक थर्ड ईयर स्टूडेंट्स के लिए प्लेसमेंट सीजन शुरू हो चुका है। इस बैच के लिए अलग-अलग सेक्टर की 30 कंपनियां स्टूडेंट्स की काबिलियत परखने पहुंच रही हैं। इस सीजन में गुरुवार तक 40 लाख रुपए का हाईएस्ट पैकेज ऑफर किया गया है।

आईआईटी मुंबई के प्लेसमेंट में इंदौर के प्रांजल खरे को इस सीजन का सबसे ज्यादा सवा करोड़ रुपए का पैकेज मिला है। सेन फ्रांसिस्को बेस्ड उबर के इस पैकेज से पहले 2015 में आईआईटी इंदौर के गौरव अग्रवाल को गूगल 1.7 करोड़ रुपए का पैकेज दे चुकी हैं।


highest paid package in iit placement 2016



इस बार आईआईटी इंदौर के प्लेसमेंट में 30 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इनमें ज्यादातर आईटी सेक्टर की हैं। अब तक की प्रोसेस में एक कंपनी ने 40 लाख रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया, जबकि पिछले साल का हाइएस्ट डोमेस्टिक पैकेज 21.7 लाख और इंटरनेशनल पैकेज करीब 65 लाख रहा है। आईआईटी प्रबंधन के अनुसार ताजा बैच के लिए अब तक 15 कंपनियां प्लेसमेंट में शामिल हो चुकी है। पिछले साल की तुलना में एवरेज पैकेज में भी इजाफा हुआ है। बीते सत्र में एवरेज पैकेज 9.13 लाख रहा। इस बार पहले ही राउंड में 10.30 लाख का एवरेज पैकेज मिला है।

बीते वर्षों की तुलना में एवरेज पैकेज में इजाफा

2012-13
51 कंपनी
101 स्टूडेंट
79 प्लेसमेंट रजिस्ट्रेशन
73 को प्लेसमेंट
9.36 लाख रुपए रहा एवरेज पैकेज

2013-14
40
कंपनी
119 स्टूडेंट
97 प्लेसमेंट रजिस्ट्रेशन
87 को प्लेसमेंट
9.13 लाख रुपए रहा एवरेज पैकेज

2014-15
40 कंपनी
115 स्टूडेंट
97 प्लेसमेंट रजिस्ट्रेशन
94 को प्लेसमेंट
11 लाख रुपए रहा एवरेज पैकेज

2015-16
45
कंपनी
108 स्टूडेंट

ये भी पढ़ें

image
83 प्लेसमेंट रजिस्ट्रेशन
83 को प्लेसमेंट
11 लाख रुपए रहा एवरेज पैकेज

ये भी पढ़ें

image