इस बार आईआईटी इंदौर के प्लेसमेंट में 30 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इनमें ज्यादातर आईटी सेक्टर की हैं। अब तक की प्रोसेस में एक कंपनी ने 40 लाख रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया, जबकि पिछले साल का हाइएस्ट डोमेस्टिक पैकेज 21.7 लाख और इंटरनेशनल पैकेज करीब 65 लाख रहा है। आईआईटी प्रबंधन के अनुसार ताजा बैच के लिए अब तक 15 कंपनियां प्लेसमेंट में शामिल हो चुकी है। पिछले साल की तुलना में एवरेज पैकेज में भी इजाफा हुआ है। बीते सत्र में एवरेज पैकेज 9.13 लाख रहा। इस बार पहले ही राउंड में 10.30 लाख का एवरेज पैकेज मिला है।