31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एचआईवी ग्रसित युवक ने एमवाय में मचाया उत्पात

कम्प्यूटर ऑपरेटर पर किया हमला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

2 min read
Google source verification

इंदौर, एमआईजी पुलिस सोमवार सुबह एक एचआईवी ग्रसित युवक को घायल हालत में उपचार करवाने एमवाय लेकर पहुंची। यहां पहुंचते ही घायल युवक ने नशे की हालत में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक युवक ने कम्प्यूटर ऑपरेटर के केबीन में तोडफ़ोड़ कर दी। बमुश्किल मौजूदा स्टॉफ ने युवक को पकड़ा और उसका उपचार करवाया।

एमआईजी पुलिस के मुताबिक एचआईवी ग्रसित युवक सुबह घायल अवस्था में थाने पहुंचा। उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी थी। जिन लोगों ने उस पर हमला किया वह उसके खिलाफ केस दर्ज करवाना पहुंचा। मौजूदा स्टॉफ कुछ समझ पाता वह हंगामा करने लगा। पुलिसकर्मी उसे उपचार के लिए सुबह करीब ६ बजे एमवाय लेकर पहुंचे। यहां उसके परिजनों ने उसके एचआईवी ग्रसित होने की बात बताई। नशे में धुत होने पर वह वहां से भागने लगा। वह सीधे कम्प्यूटर ऑपरेटर कक्ष के बाहर पहुंचा। उसने कांच के दरवाजे को तोड़ दिया। केबीन के अंदर ऑपरेटर व एक अन्य कर्मचारी लेटे थे। वे घबराकर उठे तो कांच उनके सिर व शरीर के कई हिस्से में लग गए। इसके बाद पुलिसकर्मी युवक को पकडऩे दौड़े। देर तक वह एमवाय के कोरिडोर में दौड़ लगाकर उत्पात मचाता रहा। शोर से इलाज करवाने आए अन्य मरीज भी परेशान होते रहे। प्राथमिक उपचार के बाद एमआईजी पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची। उसकी शिकायत पर पुलिस ने उस पर हमला करने वाले पर केस दर्ज किया है। वही युवक के हमले में घायल एमवाय ऑपरेटर रिषभ ने संयोगितागंज थाने में उत्पात मचाकर तोडफ़ोड कर घायल करने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

केबीन में लेटे कर्मचारी घबराए
उत्पात मचाने वाले घायल युवक ने जब केबीन के दरवाजे पर तेजी से लात मारी। उसका कांच उडक़र वहां लेटे कम्प्यूटर ऑपरेटर को तेजी से जा लगा। वहां एक कर्मचारी और सो रहा था। दोनों तोडफ़ोड़ होते ही घबराकर उठे। ऑपरेटर के पास लेटे कर्मचारी को लगा कोई युवक केबीन में घुसकर उस पर हमला करने वाला है। वह नींद में कम्प्यूटर ऑपरेटर को हमलावर समझ को उसे पकडऩे लगा। बाद में उसे पता चला की केबीन अंदर से लॉक है। दोनों मामला समझने के लिए बाहर गए तो युवक ने फिर उन पर हमला कर दिया।