इन्दौर शहर में होली सेलिब्रेशन को लेकर बाय पास स्थीत गार्डन में होलीस्थान नाम से एक इवेंट किया गया ज़ो कि द ग्रैंड ट्रेडिशन गार्डन में हुआ । हॉलीस्थान में 15 ऑर्टिस्ट ने लोगो को अपने अपने अन्दाज़ में इंटरटेन किया वहाँ anchor रूपाली गुप्ता जुबा डास मे महफ़िल में खूब रंग जमाया होलिस्थान में इंदौर आर्टिस्ट तो थे ही मगर forieng से इंटरनेशन डीजे आर्टिस्ट उमा शांति (शांति पीपल) भी मोजूद थी उन्होंने अपने इल्क्टॉरोनिक डिवोशनल ट्रांस की धुन पर इंदौर के वसियों को खूब डांस करवाया ।