
dsdsd
इंदौर. नगर निगम के अधीक्षण यंत्री हरभजनसिंह को ब्लेकमेल करने वाली दो युवतियों को इंदौर पुलिस ने हिरासत में लिया था। तीन और युवतियों को कल एटीएस की मदद से क्राईम ब्रांच की टीम इंदौर लेकर आई है। महिलाओं से पुछताछ की जा रही है। पुलिस को इनके पास मोबाईल से कई अन्य अधिकारियों और नेताओं के भी वीडियो मिले हैं। मामला हाईप्रोफाईल होने की वजह से पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। एसपी पूर्व युसुफ कुरैशी ने पुष्टि की है की निगम के इंजीनियर हरभजनसिंह को महिलाएं ब्लेकमेल कर रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के पलासिया थाने पर इस संबंध में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद पुलिस ने इंदौर से दो युवतियों को हिरासत में लिया था, इसके बाद तीन और युवतियों को हिरासत में लिया है। पुरे मामले में एटीएस के सक्रिय होने से भी बड़ी कार्रवाई मानी जारही है। कारण है की आमतौर पर एटीएस इस तरह के मामले में हाथ नहीं डालती। गौरतलब है की कुछ महीने पहले एक सीनियर आईएएस अफसर को ब्लैकमेल किया गया था। इसका भी एक वीडियो वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि कई और आईएएस, आईपीएस अफसर और नेता हनी ट्रैप रैकेट का शिकार हो चुके है। पुलिस कार्रवाई में इसका ख़ुलासा हो सकता है। सीनियर आईएएस अफसर के हनी ट्रैप का खुलासा होने के बाद इंटेलिजेंस पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी।
बताया जा रहा है कि एक युवती को भोपाल की पॉश रिवेरा टाउनशिप से पकड़ा गया है। यह यहां एक पूर्व मंत्री के घर में किराए पर रह रही थी। जिन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, उनमें से एक का कुछ समय पहले वीडियो वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि युवतियों के मोबाइल फोन से बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक वीडियो और डेटा मिला है। एसपी पूर्व युसुफ कुरैशी का कहना हे की दो महिलाओं को इंदौर से हिरासत में लिया था तीन को भोपाल से लाए हैं। महिलाओं से पुछताछ की जा रही है।
Updated on:
19 Sept 2019 11:50 am
Published on:
19 Sept 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
