2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honey trap- श्वेता विजय जैन और आरती ने मिलकर जीता इनाम

जेल में आयोजित दीपक सजाने की प्रतियोगिता में मिला संयुक्त पुरस्कार, पीडि़त युवती को विशेष पुरस्कार। जेल की महिला कैदियों के साथ ही पुरुष कैदियों ने भी लिया हिस्सा ।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Yadav

Oct 19, 2019

Honey trap

Honey trap: मां को मारा! मैं उसे छोडूंगा नहीं, बंगले पर जा रहा हूं...'

इंदौर@ मनीष यादव

हनी ट्रैप मामले में प्रदेश लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इसमें लगातार नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक और मामला जुड़ गया। इंदौर की जिला जेल में बंद हनी ट्रैप मामले की आरोपियों ने दीपक सजाने की प्रतियोगिता जीती है। श्वेता विजय जैन और आरती दयाल को संयुक्त रूप से यह इनाम मिला है।
जिला जेल में बुधवार दीया को सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें जेल की महिला कैदियों के साथ ही पुरुष कैदियों ने भी हिस्सा लिया। जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि जेल प्रबंधन ने पांच-पांच के ग्रुपों में बांटकर उनके बीच में प्रतियोगिता कराई। इस दौरान दीपकों पर सुंदर सज्जा-सजा की गई। सभी को इसके लिए आधे घंटे का समय दिया गया था। इसके बाद सजाए गए दीपकों को एक साथ रखकर बाहर से बुलाए निर्णायक ने निर्णय दिया। इस प्रतियोगिता में हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपित श्वेता पति विजय जैन, आरती दयाल और 19 वर्षीय छात्रा ने भी भाग लिया। आधे घंटे तक चली इस प्रतियोगिता में हनी ट्रैप मामले की तीनों आरोपितों ने प्रतियोगिता में जीत दर्ज कराई। श्वेता पति विजय जैन और आरती दयाल ने संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार हासिल किया। वहीं 19 वर्षीय छात्रा ने विशेष पुरस्कार अपने नाम किया। पिछले काफी दिनों से लगातार यह बात सामने आ रही थी कि जो महिला कैदी हंै वह अन्य महिला कैदियों से ठीक से बात नहीं कर रही हैं, लेकिन जब जेल के नजारे सामने आए तो अनुमान लगाया जा सकता है कि हनी ट्रेप मामले की तीनों महिला आरोपित जेल के माहौल में काफी घुलने-मिलने लगी हैं