
खौफनाक : सिर, हाथ और पैर काट नाले में फें क गए लाश, लोगों ने दहशत, देखे वीडियो
इंदौर. कविता रैना हत्याकांड जैसा शहर में गुरुवार सुबह एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। भागीरथपुरा में नाले के पास लोगों ने एक बोरा पड़ा देखा। जैसे ही बोरा खोला वहां चीख पुकार मच गई। बोरे में एक सिर कटी लाश पड़ी थी। खौफनाक बात तो यह थी कि उसके हाथ और पैर भी गायब थे। लोगों ने घबराकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बताया जाता है कि बदमाशों ने हत्या करने के बाद उसके हाथ-पैर और सिर काट कर शव को बोरे में बंद किया और फेंककर चले गए। पुलिस के अनुसार भीगारथपुरा में नाले के पास शव की सूचना मिलने पर दल वहां पहुंच गया। एसपी अवधेश गोस्वामी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि बोरे में शव पड़ा हुआ है। जब पुलिस वहां पहुंची तो केवल धड़ पड़ा मिला। बदमाश ने हत्या करने के बाद शव का सिर, दोनों हाथ, पैर काट दिए और उसके बाद उसे बोरे में बंद कर वहां फेंक दिया गए। उसके पैर घुटने के ऊपर से कटे हुए हैं। हाथ भी धड़ से गायब हंै।
एएसपी प्रशांत चोबे ने बताया कि घटनास्थल का पूरा जायजा लेने बाद ऐसा लगता है कि मृतक की पहचान ना हो पाए इसीलिए इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना स्थल की बारिकी से जांच की जा रही है। लाश को देखकर लग रहा है कि हत्या 12 से 14 घंटे पहले हुई है। घटनास्थल पर किसी भी तरह का ब्लड या अन्य कोई वस्तु नहीं मिली है जिससे स्पष्ट होता है कि वारदात को किसी अन्य स्थान पर अंजाम दिया गया था। आरोपी ने नाले में लाश बहाने का प्रयास किया होगा लेकिन लाश किनारे पर ही रह गयी। 12 से 14 घंटे के सीसीटीव फुटेज की जांच भी करवाई जा रही है।
उम्र 14 से 20 साल के करीब
पुलिस के मुताबिक बोरा भी साधारण दरी का बना हुआ लग रहा है। मृतक के पास से शिनाख्त लायक कुछ भी नहीं मिला। मृतक की उम्र 14 से 20 साल के करीब लग रही है। उसने जींस मटेरियल से बनी हाफ पैंट पहनी हुई है। इसके चलते मध्यमवर्गीय परिवार का लग रहा है। आसपास के इलाके में उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है और हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
02 Aug 2018 12:37 pm
Published on:
02 Aug 2018 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
