25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूल पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट ऑप्शन पूल

पोर्टफोलियो फोटो शूट के लिए  स्टूडियो, गार्डन, हिल स्टेशन, माउनटेन जैसी लोकेशंस तो आमतौर पर  पसंद की जाती हैं लेकिन इन लोकेशंस के अलावा अब यंगस्टर्स के फोटोशूट डेस्टिनेशन में स्विमिंग पूल भी जुड़ गया है। 

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Jun 15, 2016

Girls

Girls


इंदौर. पर्सनैलिटी और लुक्स को अच्छा बनाने के लिए डिफरेंट लोकेशंस पर यंग मॉडल्स फोटोशूट्स करवाते हैं। वे अपने पोर्टफोलियो तैयार करते समय ऐसी लोकेशन को चुनते हैं, जिससे उनकी मौजूदगी बेहतर लगे। पोर्टफोलियो फोटो शूट के लिए स्टूडियो, गार्डन, हिल स्टेशन, माउनटेन जैसी लोकेशंस तो आमतौर पर पसंद की जाती हैं लेकिन इन लोकेशंस के अलावा अब यंगस्टर्स के फोटोशूट डेस्टिनेशन में स्विमिंग पूल भी जुड़ गया है। यंगस्टर्स अपने पोर्टफोलियो में स्विमिंग पूल में या उसके आसपास क्लिक की गई फोटो को भी शामिल कर रहे हैं। वे इसके लिए अलग से फोटोशूट प्लान करते हैं।

मौसम के मुताबिक
मॉडल सिद्धार्थ गौड़ और शिव धाकड़ बताते हैं, पहले पोर्टफोलियो में ऐसे फोटोज को शामिल किया जाता था जिनमें गार्डन या फिर नेचुरल लोकेशंस शामिल हों। लेकिन मौसम के मुताबिक पोर्टफोलियो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए अब पूल साइड सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। समर से लेकर मानसून तक दोनों ही मौसम में ये लोकेशन पोर्टफोलियो को सूट करती है। यही वजह है कि हमने स्विमिंग पूल में फोटोशूट प्लान किया।

swimming -2


यगंस्टर्स को पसंद स्विमिंग पूल फोटो शूट्स
लाइफस्टाइल फोटोग्राफर मेहमूद चौधरी बताते हैं, पहले पोर्टफोलियो शूट के लिए माउंटेन या गार्डन जैसी लोकेशंस को चुना जाता था अब इसमें थोड़ा बदलाव आया है। पोर्टफोलियो को ग्लैमरस और अट्रैक्टिव बनाने के लिए मॉडल्स के फोटो स्विमिंग पूल में किए जा रहे हैं। फैशन और वेडिंग फोटोग्राफी कर रहे टॉनी डिसूजा बताते हैं, वर्तमान में ऐसे हाई टेक कैमरा भी आ गए हैं जो पानी के अंदर भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं। इन कैमरा का उपयोग स्विमिंग पूल के आसपास के फोटोशूट्स में किया जाता है।

ग्लैमरस बनता है फोटोशूट
प्रिया खरे और ज्योत्सना हल्दकर ने बताया, स्विमिंग पूल में फोटो शूट से पोर्टफोलियो ग्लैमरस बन गया है। मॉडलिंग में कॅरियर बनाना हो तो ग्लैमरस फोटोशूट की काफी डिमांड रहती है।

ये भी पढ़ें

image