इंदौर. पर्सनैलिटी और लुक्स को अच्छा बनाने के लिए डिफरेंट लोकेशंस पर यंग मॉडल्स फोटोशूट्स करवाते हैं। वे अपने पोर्टफोलियो तैयार करते समय ऐसी लोकेशन को चुनते हैं, जिससे उनकी मौजूदगी बेहतर लगे। पोर्टफोलियो फोटो शूट के लिए स्टूडियो, गार्डन, हिल स्टेशन, माउनटेन जैसी लोकेशंस तो आमतौर पर पसंद की जाती हैं लेकिन इन लोकेशंस के अलावा अब यंगस्टर्स के फोटोशूट डेस्टिनेशन में स्विमिंग पूल भी जुड़ गया है। यंगस्टर्स अपने पोर्टफोलियो में स्विमिंग पूल में या उसके आसपास क्लिक की गई फोटो को भी शामिल कर रहे हैं। वे इसके लिए अलग से फोटोशूट प्लान करते हैं।