-राम हनुमानजी के आदर्श देवता हैं, हनुमानजी यहां राम अनन्य भक्त हैं, वहां रामभक्तों की सेवा में भी सदैव तत्पर रहते हैं। जहां-जहां श्रीराम का नाम पूरी श्रद्धा से लिया जाता है, हनुमानजी वहां किसी ना किसी रूप में अवश्य प्रकट होते हैं। ऐसी कई कथाएं हैं, जहां हनुमानजी ने श्रीराम के भक्तों का पूर्ण कल्याण किया है।