19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने चढ़ा दी कार, रिवर्स करके भी कुचला

वो महिला के भाई व रिश्तेदारों को जान से मारने की धमकी देते हुए अस्पताल से चले जाने के लिए दबाव बना रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Sep 01, 2016

woman

woman


इंदौर। प्रौढ़ हो चुकी पत्नी पर शक के चलते पति ने उसे कार से कुचल कर मारने की कोशिश की। यह दिलदहलाने वाली घटना शहर की स्कीम नंबर 78 में हुई। यहां सपना बिरला अपने पति सुनील बिरला औऱ बेटे-बहू के साथ रहती थी।

पत्नी पर चरित्र शंका में कार चढ़ाने वाला पति अब परिवार को धमका रहा है। जबकि पूरे केस में महिला की बहू उसका सबल बन उसके साथ खड़ी है। जब ससुर, सास को मारने की खौफनाक घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था तब बहू करिश्मा बिरला ने पुलिस को बुलाकर अपनी सास की जान बचाई। अब ससुर महिला के भाई व रिश्तेदारों को जान से मारने की धमकी देते हुए अस्पताल से चले जाने के लिए दबाव बना रहा है। मामला लसूडिय़ा थाना क्षेत्र का है।


स्कीम 78 निवासी सपना (45) पति सुनील बिरला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भाई कुंजबिहारी माहेश्वरी के मुताबिक, '24 अगस्त की रात महिला पर पति सुनील ने कार चढ़ा दी थी। सपना के नीचे गिरने पर सुनील ने रिवर्स में लाकर भी कार उसके ऊपर से निकाली थी। सपना की हालत अब तक गंभीर बनी हुई है। उसका एक ऑपरेशन हो चुका है, जबकि दूसरे के लिए डॉक्टर कह रहे है।


husband try to kill his wife fpr character doubt

बहू ने बचाई सास की जान-
दुनिया सास-बहू के रिश्ते को ताना देती है लेकिन सपना के केस में सास की जान बहू ने ही बचाई। घटना वाले दिन सास सपना बिरला के साथ बहू करिश्मा भी मौजूद थी। ससुर के सिर खून चढ़ा देख करिश्मा ने पहले तो अपनी जान बचाईं। फिर फुर्ती दिखाते हुए डायल 100 पर मदद मांगी। इसके बाद करिश्मा ही पुलिस की मदद से अपनी सास को लेकर अस्पताल पहुंची। एक बार तो सपना का गला घोंटकर उसे मारने की कोशिश करते समय भी करिश्मा ने ही बीच-बचाव कर सास को बचाया था।


पत्नी की हालत देख भी नहीं पिघला पति का दिल-
25 साल के साथ के बाद भी सुनील के मन में सरोज के लिए किसी तरह की कोमल भावनाएं नहीं थीं। वह इस कदर अपनी प्रौढ़ पत्नी पर शक करता था कि दो बार कार से टक्कर मारने के बाद भी उसके मन में अपनी पत्नी को लेकर कोई सहानुभूती नहीं हैं। सरोज के भाई कुंजबिहारी ने बताया कि हादसे का सुनील पर कोई असर नहीं है।वह रोजाना अस्पताल आकर परिवार के लोगों को धमकी दे रहा है।

सुनील चाहता है कि महिला को इसी हालत में छोड़कर हम लोग चले जाएं। सुनील की इस हरकत से परेशान होकर बहू करिश्मा ने बुधवार को फिर से मामले की शिकायत लसूडिय़ा पुलिस को की है। पहले भी सुनील 3-4 बार पत्नी को मारने की कोशिश कर चुका है। एक बार तो सपना का गला घोंटकर उसे मारने की कोशिश करते समय करिश्मा ने ही बीच-बचाव कर सास को बचाया था। इस बार परिजन सुनील के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें

image