स्कीम 78 निवासी सपना (45) पति सुनील बिरला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भाई कुंजबिहारी माहेश्वरी के मुताबिक, '24 अगस्त की रात महिला पर पति सुनील ने कार चढ़ा दी थी। सपना के नीचे गिरने पर सुनील ने रिवर्स में लाकर भी कार उसके ऊपर से निकाली थी। सपना की हालत अब तक गंभीर बनी हुई है। उसका एक ऑपरेशन हो चुका है, जबकि दूसरे के लिए डॉक्टर कह रहे है।