
आईबस To मेट्रो या मेट्रो To आईबस: बनेगा कॉरिडोर, एस्केलेटर लगेगा
इंदौर. विशाल रोटरी हटने के बाद विजय नगर चौराहा काफी बड़ा हो गया है इससे वाहन चालकों में गफलत की स्थिति भी बन रही है। नगर निगम चौराहे को री-डिजाइन कर रहा है। चौराहे पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि बीआरटीएस पर चलने वाली आईबस के यात्री मेट्रो स्टेशन तक पहुंच जाएं। इसके लिए कॉरिडोर बनेगा। चौराहे पर एक एस्केलेटर भी लगाया जाएगा। बीआरटीएस की रेलिंग आगे बढ़ाएंगे और ट्रैफिक का संचालन नए सिग्नल से होगा।
विजय नगर चौराहे पर मेट्रो रूट के तीन पीलर आ रहे हैं। यहां सीमेंटीकरण कर दिया है। पूरा चौराहा खोलने पर बड़ी परेशानी होती है। अभी कुछ हिस्से में अस्थाई बैरिकेड्स लगाकर उसे बंद कर दिया है और एक हिस्से से ही वाहन निकल रहे हैं। पिछले दिनों ट्रैफिक एसीपी बसंतकुमार कौल, एमआइसी सदस्य व ट्रैफिक सेल प्रभारी राकेश जैन, ट्रैफिक सेल के इंजीनियर वैैभव देवलासे ने यहां का दौरा किया था। मेट्रो की टीम को भी बुलाया गया। जैन के मुताबिक, चौराहे को व्यवस्थित करने के लिए बीआरटीएस की रेलिंग को आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही प्री कॉस्ट लगाकर जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाएगी। देवलासे ने बताया कि प्री-कास्ट लगाए जाएंगे, ताकि चौराहा संकरा हो जाए और वाहन व्यविस्थत चलें। लेफ्ट टर्न में भी सुधार किया जाएगा।
ऐसा होगा सुविधाओं का सफर- चौराहे पर पहले रोटरी बड़ी थी, जिसे हटाया गया। इससे काफी जगह मिल गई है।
- चौराहे पर आईबस स्टैंड कुछ दूरी पर है। मेट्रो रूट पर नगर निगम जोन के सामने की ओर स्टेशन भी बनाएगा।
- इस तरह से छोटा कॉरिडोर बनाया जाएगा कि मेट्रो स्टेशन से यात्री उतरें तो निगम जोन के पास एक एस्केलेटर उन्हें मिले। इससे नीचे आने पर सीधे आईबस स्टैंड तक पहुंचा जा सके। यही सुविधा आईबस के यात्रियों को भी मेट्रो स्टेशन में जाने के लिए मिलेगी।
- अभी अस्थाई ट्रैफिक सिग्नल लगाए हैं। जल्द ही यहां नए आधुनिक सिस्टम से वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
Published on:
06 Jun 2023 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
