15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय स्तर पर आइसीएआइ इंदौर ब्रांच ने फहराया परचम, दिग्गज ब्रांचेस को टक्कर देकर बनी नंबर-1

INDORE NEWS : आइसीएआइ इंदौर शाखा देश की सर्वश्रेष्ठ शाखा चुनी गई, इंदौर ब्रांच मेगा कैटेगरी में, इंदौर सिकासा लार्ज कैटेगरी में देश में नंबर-1, दिल्ली में 9 फरवरी को मिलेगा अवॉर्ड

less than 1 minute read
Google source verification
राष्ट्रीय स्तर पर आइसीएआइ इंदौर ब्रांच ने फहराया परचम, दिग्गज ब्रांचेस को टक्कर देकर बनी नंबर-1

राष्ट्रीय स्तर पर आइसीएआइ इंदौर ब्रांच ने फहराया परचम, दिग्गज ब्रांचेस को टक्कर देकर बनी नंबर-1

इंदौर. इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) हर वर्ष अपनी करीब 160 शाखाओं की वार्षिक गतिविधियों के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी माइक्रो, मीडियम, लार्ज और मेगा में अवॉर्ड देता है। संस्थान द्वारा जारी परिणामों में इंदौर ब्रांच को मेगा कैटेगरी में और इंदौर सिकासा को लार्ज कैटेगरी में देश की नंबर वन ब्रांच चुना गया। संभवत: यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय स्तर पर इंदौर ब्रांच और सिकसा दोनों को पहला अवॉर्ड दिया गया। इस उपलब्धि पर ब्रांच चेयरमैन और पूरी समिति को आइसीएआइ के पूर्व अध्यक्ष मनोज फडऩीस, काउंसिल मेंबर केमीषा सोनी, रीजनल काउंसिल सदस्य नीलेश गुप्ता, चर्चिल जैन और कई वरिष्ठ सदस्यों ने बधाई दी।
कार्यक्रमों के मिलते हैं पॉइंट्स
बेस्ट ब्रांच के अवॉर्ड हेतु जारी गाइडलाइंस के हिसाब से ब्रांच को कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना होते है। मेंबर्स के ज्ञानवर्धन के साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी पॉइंट्स दिए जाते हैं। एमएसएमई और एमपी एमएसएमई डवलपमेंट स्कीम पर 10 से अधिक कार्यक्रम, विवाद से विश्वास स्कीम पर आयकर विभाग के साथ कार्यक्रम, राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर, जस्टिस दीपक मिश्रा, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री सकलेचा आदि के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और ज्वलंत मुद्दों पर सुझाव, कोरोना काल में मेंबर्स की फिटनेस और स्वास्थ्य पर डॉक्टर्स के साथ वेबिनार, सीनियर सीए सदस्यों हेतु स्पेशल यूनिट, मासिक ई न्यूजलेटर, बजट पर सुझाव, यूट्यूब पर 5000 से ज्यादा मेंबर्स को जोड़ सतत कार्यक्रमों का संचालन इस वर्ष में किया गया।