19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विज्ञापनों से निकलेगा संधारण खर्च

खर्चा पूरा करने के लिए प्राधिकरण की योजनाओं में लगेंगे बोर्ड

2 min read
Google source verification
ida indore schemes

ida indore

Indore News: IDA Indore

प्राधिकरण (IDA Indore) की ऐसी योजनाएं (IDA Schemes), जो अब तक नगर निगम को नहीं सौंपी जा सकी हैं, उनका संधारण कार्य प्राधिकरण को ही करना पड़ता है। इन योजनाओं में संधारण खर्च निकालने के लिए प्राधिकरण विज्ञापन से होने वाली कमाई का सहारा लेने जा रहा है। इन योजनाओं में विज्ञापन करवाकर आने वाली कमाई को संधारण पर खर्च किया जाएगा। मेघदूत एम्यूजमेंट पार्क (Meghdoot Amusement Park) निर्माण, योजना 176 (Scheme 176 Indore) में विकास कार्य शुरू करने के निर्णय के अलावा ये भी महत्वपूर्ण निर्णय कल की बोर्ड बैठक में लिया गया।
दरअसल पुरानी योजनाओं को नगर निगम के हवाले कर दिया गया, लेकिन ऐसी कई नई योजनाएं हैं, जो अब तक प्राधिकरण के ही पास हैं। इन योजनाओं में आबादी बस गई है, लेकिन निगम को सौंपने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में प्राधिकरण को ही इन योजनाओं में सालाना संधारण कार्य करवाना पड़ता है। संधारण खर्च निकालना प्राधिकरण को भारी पडऩे लगा। ऐसे में तय किया गया कि इन योजनाओं में जेंट्री गेट, विज्ञापन बोर्ड, एलईडी डिस्प्ले, फुट ओवरब्रिज के माध्यम से विज्ञापन प्रदर्शित किए जाएंगे।

यहां लगने वाले इन सभी माध्यमों पर विज्ञापन प्रदर्शित करने के ठेके निजी एड एजेंसियों को दिए जाएंगे। इससे होने वाली कमाई को योजनाओं के संधारण पर खर्च किया जाएगा, ताकि प्राधिकरण पर अतिरिक्त आर्थिक भार न आए। इसको लेकर प्राधिकरण की कल हुई बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर दिया गया और संबंधित योजनाओं के इंजीनियरों को इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार करने और उसके अनुसार टेंडर प्रक्रिया के लिए कहा गया है।

खाली करवाए जाएंगे पुराने भवन
इसके अलावा प्राधिकरण ने एक और फैसला लिया है। इसके अनुसार पुराने और जर्जर भवन, जो लीज पर दिए गए थे, खाली करवाए जाएंगे। इसमें सबसे पहले जवाहर मार्ग के पुराने भवनों को लिया जा रहा है। इसमें जवाहर मार्ग के 13, 14,15 और 16 पर बने पुराने भवनों को खाली करवाने का फैसला किया गया। इन भवनों में रहने वाले किराएदारों, लीजगृहिताओं और आवंटितों को खाली करने का नोटिस दिया जाएगा। खाली होने के बाद इन्हें गिराकर नए प्रोजेक्ट लाए जाएंगे।