scriptआइडीए ने योजना-155 में फ्लैट की कीमत 2 लाख तक की कम | IDA reduced flat price by up to 2 lakhs in Sch No. -155 | Patrika News
इंदौर

आइडीए ने योजना-155 में फ्लैट की कीमत 2 लाख तक की कम

पीयू-4 में चाय-किराना कारोबारियों होगा फिर होगा सर्वे
23 करोड़ रुपए की तीन नई सड़कें भी बनाएगा आइडीए
सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स का टेंडर तय लागत से 15 प्रतिशत कम दरों पर मंजूर
आनंद वन फेज-2 में फ्लैट की कीमत 55 लाख रुपए तय की

इंदौरDec 05, 2020 / 02:19 am

jay dwivedi

आइडीए ने योजना-155 में फ्लैट की कीमत 2 लाख तक की कम

आइडीए ने योजना-155 में फ्लैट की कीमत 2 लाख तक की कम

इंदौर. आइडीए बोर्ड ने शुक्रवार को तीन अहम निर्णय लिए हैं। योजना-54 स्थित पीयू-4 में चाय किराना कारोबारियों के प्लॉटों की लीज निरस्ती करने के बाद हाई कोर्ट के आदेश पर फिर सर्वे किया जाएगा। 5 साल पहले बनाए गए, योजना-155 के फ्लैट की कीमतों में कटौती करते हुए अब तय कीमत से नहीं बेचते हुए गाइड लाइन से बेचे जाएंगे। इससे इनकी कीमतों में 2 लाख रुपए तक की कमी होगी। इसी तरह 23 करोड़ की तीन छोटी-छोटी सड़कें भी बनाई जाएंगी। चौंकाने वाली बात तो सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स का टेंडर रही। इसे अनुमानित दर से 15 प्रतिशत कम पर मंजूर किया गया। इसका निर्माण शुरू करने के साथ ही जल्द ही अग्रिम बुकिंग की जाएगी।
शुक्रवार को ताबड़-तोड़ बैठक का आयोजन कर यह निर्णय लिए हैं। आइडीए चेयरमैन संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में करीब 15 विषय रखे थे। इन पर करीब तीन घंटे तक चर्चा के बाद निर्णय किया गया। अधिकांश विषय संपदा विभाग से संबंधित थे। आइडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया, आइडीए ने चाय किराना कारोबारियों की लीज निरस्त करने का निर्णय लिया था। कारोबारियों ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी। कोर्ट ने निर्णय को निरस्त कर प्रक्रिया के अनुसार सुनवाई कर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। सदस्यों ने अलग-अलग सुझाव दिए, कुछ ने प्रेस कॉम्प्लेक्स के निर्णय का हवाला देते हुए कहा, इसमें भी इसी तरह श्रेणी बना कर निर्णय करना चाहिए। तय किया गया, सुनवाई करने से पहले मौके का सर्वे करें, फिर सुनवाई की जाए।
155 के फ्लैट की कीमत कम की

दूसरा विषय योजना-155 में अलग-अलग श्रेणी के बनाए 847 फ्लैट बेचने का था। इस पर बताया गया, निर्धारित दर पर तीन बार निविदाएं मंगा चुके हैं, लेकिन कोई भी निविदा नहीं मिली है। 10-15 फ्लैट ही अब तक बिके हैं। नियमानुसार इनकी कीमत कम की जा सकती है। तय किया गया, अब कलेक्टर गाइड लाइन पर इन्हें बेचा जाए, जिससे वर्तमान कीमत से 2 लाख तक का अंतर आएगा।
यह होगी कीमत -लाखों में

फ्लैट का साइज पुरानी कीमत नई कीमत

500 वर्ग फुट 10.50 09.50

800 वर्ग फुट 16.50 15.00

1100 वर्ग फुट 21.50 19.50

1100 वर्ग फुट 22.40 20.40
तीन नए लिंक रोड बनाएंगे

बोर्ड ने तीन नए लिंक रोड बनाने का भी निर्णय लिया। बताया गया, हाई कोर्ट ने एक पिटिशन में इन सड़कों को बनाने के निर्देश दिए हैं। यह तीन सड़कें 23 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी। इसमें एक सड़क एमआर-10 व एमआर-9 को जोड़ेगी। दूसरी आरई-2 को बिचौली हप्सी बायपास को जोड़ेगी। तीसरी सड़क योजना 171 में बनाई जाएगी। एक अन्य निर्णय में आनंद वन 140 फेज टू की न्यूनतम दरें भी तय की गई हैं। यहां फ्लैट की कीमत 55 लाख रुपए तय की गई है।

Hindi News/ Indore / आइडीए ने योजना-155 में फ्लैट की कीमत 2 लाख तक की कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो