इंदौर. आइडियल क्लब ने एक होटल में मीटिंग ऑर्गनाइज की। सभी मेंबर्स पंजाबी सलवार सूट और हैवी दुपट्टे पहन कर आईं। प्रेसीडेंट लवी छाबड़ा ने बताया, मेंबर्स ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। इस मौके पर पंजाबी गेम्स खेले भी गए। पंजाबी और बॉलीवुड डीजे की धूम पर सभी ने डांस किया। संक्रांति के उपलक्ष्य में गिफ्ट भी बांटे गए। बोर्ड मेंबर साक्षी होरा, प्रीति भाटिया, मोनिका राजपाल, सोनु भग्गा, प्रितपाल खालसा, रुचि छाबड़ा, कुलवंत कौर, ज्योति होरा थीं।