
मोटापा दूर करना हो तो यहां आएं
इंदौर. अत्यधिक मोटापे से कई शारीरिक परेशानियां झेल रहे मरीजों को एमवाय अस्पताल से बड़ी राहत मिल रही है। मोटापा कम करने की सर्जरी (बेरिएट्रिक सर्जरी) के लिए एमवायएच प्रदेश का एकमात्र सरकारी अस्पताल है, जहां यह सर्जरी नियमित और किफायती दाम पर हो रही है। दस साल में 100 से ज्यादा सर्जरी अस्पताल में की जा चुकी है।हाल ही में इंदौर की 45 वर्षीय महिला ने यह सर्जरी करवाई है। महिला का वजन करीब 110 किलो था। इतना वजन होने से उनका चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया था। जोड़ों के दर्द के साथ पैर के जोड़ भी कमजोर हो चुके थे। हड्डी रोग विभाग में जांच करवाई तो डॉ. डीके शर्मा ने उन्हें मोटापा घटाने की सर्जरी कराने की सलाह दी। सर्जरी विभाग ने सर्जरी के 5 दिन बाद महिला को छुट्टी दे दी। ऑपरेशन लेप्रोस्कोपी से मिनी गैस्ट्रिक बाइपास किया गया। सर्जरी के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद घनघोरिया के साथ एनेस्थिसिया के डॉ. किशोर अरोरा, डॉ. अभय ब्रह्मणे, डॉ. रश्मि पाल, रवींद्र पाटीदार आदि मौजूद थे। डॉक्टरों का दावा है कि महिला के वजन में करीब 50 किलो तक कमी आएगी।
अन्य राज्यों से भी आ रहे मरीज
निजी अस्पताल में महंगी होने से यह सर्जरी आम आदमी की पहुंच से बाहर थी, लेकिन एमवायएच में काफी कम लागत में नियमित रूप से इसका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल में अन्य प्रदेशों के मरीज भी पहुंच रहे हैं। अस्पताल में अब हर सप्ताह ऐसे मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हें इस सर्जरी की जरूरत है। खर्च अधिक होने से पहले सेलेब्रिटी और संपन्न घरों के लोग ही इस सर्जरी का सहारा लेते थे। अब सरकारी सुविधा मिलने से वे लोग भी यह सर्जरी करवा रहे हैं, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं।
मरीज को सिर्फ स्टेपलर का खर्च लगता है
एमवाय अस्पताल के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. घनघोरिया ने बताया कि एमवाएच में किफायती बेरिएट्रिक सर्जरी लगातार जारी है। मोटापे की सर्जरी का नाम आते ही महंगे अस्पतालों का नाम आता है और इस जटिल ऑपरेशन में 4 लाख से अधिक का खर्च होता है। देश में कुछ ही अस्पताल हैं, जहां ये सर्जरी नि:शुल्क की जा रही है। मरीज को सिर्फ स्टेपलर का खर्च वहन करना पड़ता है। एमवायएच में 10 वर्ष में 100 से अधिक सर्जरी की जा चुकी है। अस्पताल के पास सर्जरी के लिए उन्नत मशीनें हैं।
Published on:
22 Sept 2022 01:15 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
