
बिल्लियों की सेहत का रखना हो ध्यान तो ऐसे फूड से करें तौबा
इंदौर. बिल्ली रोटी ज्यादा नहीं खा सकती है। रोटी के अंदर जो स्टार्च होता है, उसके डाइजेशन के लिए अमाइलेस एंजाइम जरूरी होता है। अमाइलेज के कम होने के कारण बिल्लियां प्रति किलोग्राम एक से दो किलो ग्राम स्टार्च डाइजेस्ट कर सकती है। अगर 5 किलो की बिल्ली 10 ग्राम से ज्यादा स्टार्च लेती है तो उसे डाइजेशन की समस्या होगी जो डायरिया का रूप ले सकती है। ये बात वेटनरी डॉक्टर डॉ. एमके मेहता ने प्रीतमलाल दुआ सभागृह में द फिलाइन क्लब ऑफ इंडिया के इंदौर चैप्टर के शुभारंभ अवसर पर कही। ये क्लब की पहली मीटिंग थी। क्लब का गठन मनीष गर्ग, अजय जैन और संजय सरकार ने किया है।
मेहता ने कहा, बिल्लियों के पोषक तत्वों की आवश्यकता कुत्तों से बहुत अलग है। जब मानव सभ्यता शुरू भी नहीं हुई थी उस समय से कुत्ते को कंपेनियनशिप का दर्जा मिला है। बिल्लियों का डोमेस्टिकेशन बहुत बाद में शुरू हुआ है। बिल्लियां ऑबलिगेटरी कार्निवोरस एनिमल है और इसी कारण वे बिना मांस खाए जीवित नहीं रह सकती हैं। कार्निवोरस का अर्थ मांस के ऊपर जीवित रहता है। हर्बीवोरस घांस और पत्तियों पर निर्भर रहते हैं और ओमनीवोरस वे जो घास-पत्ते या प्लांट के साथ मांसहारी भी होते हैं। डॉग धीरे-धीरे ओमनिवोरस एनीमल हो गया है, लेकिन बिल्ली बिना मांस के लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकती है। आयोजन में चिडिय़ाघर प्रभारी उत्तम यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यादव और मेहता ने कैट लवर्स की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
दिसंबर तक शुरू होगा शहर का पहला कैटहाउस
मोहम्मद अनवर अंसारी कैट ब्रीडर हैं और फिलहाल उनके पास २५ से अधिक बिल्लियां है। वे शहर का पहला कैट हाउस शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इसमें वे ५० फीमेल और १० मेल कैट्स रखेंगे। इस कैट हाउस में बिल्लियों के लिए स्पेशल किचन रहेगा। पास में प्लॉट को गाडर्न के रूप में तैयार करेंगे जिसमें टायर, स्टोंस के साथ प्ले जोन की तरह बनाएंगे। दीवारों पर वुडन बॉक्स लगाएंगे जिनमें बिल्लियां बैठ सकें। यह दिसंबर तक तैयार हो जाएगा।
ये भी पूछा कैट लवर्स ने
1. मेल कैट को यूरीन क्लीयर न होने की समस्या थी और डॉक्टर ने घर के फूड पर रखने की सलाह दी। किस हद तक दे सकते हैं?
-बिल्लियों को दूध-रोटी एक निश्चित सीमा तक दी जा सकती है। बिल्लियां डेरी फूड्स बेहद पसंद करती हैं। इसमें एनिमल प्रोटीन पाया जाता है। अधिक मात्रा में देने से लूज मोशन हो सकता है। फैट फ्री मिल्क को प्राथमिकता दें।
2.बिल्लियों को नहलाना किस तरह चाहिए?
बिल्लियां सेल्फ क्लीनिंग करती है। इसी कारण नहाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं। एकदम ठंडे पानी से नहीं नहलाना चाहिए। करीब 37 डिग्री पानी का तापमान होना चाहिए। नहलाते समय ध्यान रखें कि गर्दन ऊपर हो और पानी आंख, नाक और कान में न घुसे। शैम्पू को डायलूट करके ही प्रयोग में ले।
Published on:
09 Aug 2019 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
