26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2019 :इस विधि से करें भगवान गणेश जी का पूजन, बनेंगे हर काम, ये है पूजा का मुहूर्त

गणेशोत्सव के दौरान इस विधि-विधान से करें गणपति बप्पा का पूजन, इस मंत्र के उच्चारण से मिलेगी सफलता

3 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Sep 01, 2019

ऐसे करें भगवान गणेश जी की पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी, ये है विधि और मुहूर्त

ऐसे करें भगवान गणेश जी की पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी, ये है विधि और मुहूर्त

इंदौर. भगवान गणेश जी शिवजी और माता पार्वती के पुत्र है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी यानी आधे से भी कम चांद वाला दिन गणेश जी के अवतार का दिन है। आज हम आपको बताएंगे कैसे गणेश जी की पूजा करें ताकि वे प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद दें।

गणेश जी की पूजा की विधि

गणेश जी की पूजा करने के लिए चौकी को पूजाघर में रखें, इसके ऊपर लाल कपड़ा अच्छी तरह बिछाएं। भगवान गणेश जी की मूर्ति या फोटो को चौकी पर रखें। दीया जलाकर पूजा की शुरूआत करें। साथ ही दीप-धूप भी जलाएं। भगवान गणेश जी से प्रार्थना करें ‘हे भगवान गणेश जी कृपया आएं और हमारी पूजा स्वीकार करें। इसके बाद गणेश जी पर गंगाजल या शुद्ध पानी से छिडक़ाव करें कि आप उन्हें नहाने के लिए ऑफर कर रहे हैं। कपड़े के रूप में भगवान को पवित्र धागा अर्पण करें। गणेश जी के माथे पर रोली का तिलक लगाएं।

गणेश जी की 5 पंचोपचार से पूजा

पंचोपचार से गणेश जी की पूजा करें। गणेश जी की दीएं, धूप से पूजा करें। सिंदुर का तिलक गणेश जी के माथे पर लगाएं। शिवपुराण के मुताबिक, भगवान गणेश को सिंदुर का तिलक लगाना शुभ माना जाता है। सिंदुर को गणेश जी के पूरे शरीर पर वस्त्रों के तौर पर भी पहनाया जा सकता है, इसे चोला कहा जाता है। चोले को आप भगवान गणेश जी को मुख्य द्वार पर पूजा के लिए ऑफर करने के तौर पर भी चढ़ा सकते हैं। रोली, सिंदुर से तिलक के बाद साथ चावल यानी अक्षत से भी तिलक करें।

इस मंत्र का करें उच्चारण

भगवान गणेश को लड्डू भी अर्पण करें। इसके साथ ही गंगाजल या शुद्ध जल भी पीने के लिए रखें। साथ ही अगरबत्ती से पूजा करें। इसके बाद भगवान गणेश जी पर फूलों की माला चढ़ाएं और उन्हें ताजे फूल अर्पण करें. भगवान गणेश जी को हरी घास खासतौर पर चढ़ाएं। इसके बाद मेडीटेशन की मुद्रा में आ जाएं और गणेश जी की पूजा के लिए गं गणपतये नम:" मंत्र का जाप 108 बार करें।

गणेश जी पूजा विसर्जन विधि

फूल और कच्चे चावल चौकी पर अर्पण करते हुए कहें ‘हे भगवन! मेरी पूजा में आने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. मेरी पूजा स्वीकार करें और अपनी दिव्य जगह पर निवास करें.’भगवान गणेश जी की पूजा पूरे मन से करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

ये हैं गणेश स्थापना के शुभ मुहूर्त

अतिश्रेष्ठ मुहूर्त - दोपहर 12 बजे से 12.48 मिनट तक
सुबह 06.10 बजे से 07.44 बजे तक (अमृत)
सुबह 09.17 बजे से 10.50 बजे तक (शुभ)
दोपहर 01.57 बजे से 03.30 बजे तक (चर)
दोपहर 0.31 बजे से 05.04बजे तक (लाभ)
शाम 05.05 बजे से 06.37 बजे तक (लाभ)
शाम 06.38 बजे से रात 08.04 बजे तक (चर)