
IIM Indore के इन विद्यार्थियों को मिला 1.14 करोड़ के ऑफर
इंदौर. भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) इंदौर ने शत-प्रतिशत जॉब ऑफर के साथ अपनी प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की है। वर्ष 2022 से 2024 के दो वर्षीय दो-वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और पांच-वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आइपीएम) के 594 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर मिले हैं। इस वर्ष के आंकड़ों में एवरेज सीटीसी 25.68 लाख प्रति वर्ष रहा, जबकि मीडियन सीटीसी 24.50 लाख प्रति वर्ष और उच्चतम पैकेज 1 करोड़ प्रति वर्ष रहा है। कंसल्टेंसी ने 25 फीसदी, सेल्स व मार्केटिंग में 19 फीसदी, आइटी/एनालिटिक्स भूमिकाओं को 12 फीसदी विद्यार्थियों ने चुना। विभिन्न कंपनियों ने 25 फीसदी लोगों को सामान्य प्रबंधन, मानव संसाधन और संचालन में भूमिकाओं से संबंधित ऑफर दिए र्है।
50 से ज्यादा नए भर्ती अवसर बनाए
संस्थान के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा आईआईएम इंदौर में उच्चतम मानकों की प्रबंधन शिक्षा प्रदान कर के सामाजिक रूप से जागरूक प्रबंधकों और उद्यमियों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस वर्ष आइआइएम इंदौर ने 50 से अधिक नए भर्ती कर्ताओं के साथ संबंध बनाए हैं। इनमें एक्सेंचर ऑपरेशन, एयरटेल, बजाज कंज्यूमर केयर, सीएएमएस, डेटालिंक, ईएसएएफ बैंक, गोदरेज एंड बॉयस, एचसीएल सॉफ्टवेयर, एचडीएफसी लाइफ, हीरो फ्यूचर एनर्जीज, इंडस इनसाइट्स, इंडसइंड बैंक, इत्यादि शामिल हैं।
---------
अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मान्यता
आइआइएम इंदौर को तीन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एजेंसियो से मान्यता प्राप्त है। यह इसे प्रतिष्ठित 'ट्रिपल क्राउन' मान्यता प्राप्त करने वाला देश का दूसरा आइआइएम बनाता है और दुनिया के 100 बिजनेस स्कूलों में सूचीबद्ध है।
Published on:
13 Feb 2024 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
