कोविड प्रोटोकाल से कक्षाएं लगेंगी और लैब में प्रैक्टिकल कराए जाएंगे....
इंदौर। कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बाद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) इंदौर में दोबारा से नियमित ऑफलाइन कक्षाएं लगने का रास्ता साफ हो गया है। आइआइटी प्रबंधन ने छात्रों के लिए 9 अगस्त से परिसर के दरवाजे खोलने का निर्णय लिया। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश के बाहर से आने वाले छात्रों को क्वॉरंटीन रखा जाएगा। कोविड प्रोटोकाल से कक्षाएं लगेंगी और लैब में प्रैक्टिकल कराए जाएंगे।
अभी तक चल रही थी ऑनलाइन कक्षाएं
कोरोना की वजह से आइआइटी में अब तक ऑनलाइन कक्षाएं लग रही हैं। कोरोना के मामले कम होने पर छात्र नियमित कक्षा लगाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए कुछ छात्रों ने आइआइटी चेयरमैन और एमएचआरडी तक शिकायत की।
उठाए थे सवाल
छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन कक्षाओं में उन्हें व्यावहारिक ज्ञान नहीं मिल पा रहा है। जो प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट आइआइटी लैब में होना चाहिए वे घर बैठे कैसे किए जा सकते हैं। हालांकि आइआइटी प्रबंधन इस फोटो मांग को संक्रमण का हवाला देते हुए खारिज करता रहा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आई कमी के बाद अब जाकर नियमित कक्षाएं लगाने की सहमति बनी है।