30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : कानोकान नहीं हुई किसी को खबर, सूरज की पहली किरण के साथ ढहा दी जीतू की सल्तनत

होटल माय होम, बेस्ट वेस्टर्न होटल, ओ-2 पब और जग-विला कोठी पर एक साथ बुलडोजर व हथौड़े चले  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 05, 2019

VIDEO : कानोकान नहीं हुई किसी को खबर, सूरज की पहली किरण के साथ ढहा दी जीतू की सल्तनत

VIDEO : कानोकान नहीं हुई किसी को खबर, सूरज की पहली किरण के साथ ढहा दी जीतू की सल्तनत

इंदौर. मानव तस्करी, आईटी एट, आर्स एट, शासकीय कार्य में बाधा, 144 उल्लंघन, लूट-मारपीट, धमकी, वसूली व धोखाधड़ी सहित करीब एक दर्जन मामलों में फरार आरोपी 20 हजार के इनामी भू-माफिया जितेन्द्र उर्फ जीतू सोनी के अवैध साम्राज्य को प्रशासन, नगर निगम व पुलिस की टीम ने गुरुवार को सूरज की पहली किरण के साथ ध्वस्त कर दिया। जीतू की करतूतों के अड्डे होटल माय होम, बेस्ट वेस्टर्न होटल, ओ-2 पब और कनाडिय़ा रोड के आलोक नगर स्थित जग-विला कोठी पर एक साथ बुलडोजर व हथौड़े चले और कुछ ही देर में जीतू का रसूख जमींदोज नजर आया।

कानोकान नहीं होने दी किसी को खबर

कल शाम को जीतू सोनी के होटल और हवेली पर कार्रवाई करने के लिए कलेटर लोकेश जाटव, एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र और निगमायुक्त आशीष सिंह ने गोपनीय योजना तैयार की। इस बात की किसी को कानोकान भनक तक नहीं लगने दी। चूंकि पूरा मामला नगर निगम से संबंधित था और खबर लीक न हो, उसके चलते सुबह 9 बजे विधायक संजय शुला के साथ क्षेत्र में सडक़ को लेकर दौरे की खबर चलाई गई। इधर, अंदरूनी तौर पर निगम टीम के अफसरों को साफ कर दिया गया था कि वे अलर्ट रहें। कल बड़ी कार्रवाई है। इधर, एसएसपी ने बल को इक_ा करने के लिए प्रमुख अफसरों को संदेश दिया तो कलेटर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चारों स्थानों पर अफसरों की ड्यूटी लगा दी।

देखनेवालों की लग गई भीड़

होटल में कार्रवाई शुरू होने से पहले ही वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई। आसपास की इमारतों में रहने वाले छतों, गैलरी और छज्जों से झांक रहे थे। वहीं सुबह टहलने और जॉगिंग करने वाले भी वहीं जमा हो गए और हैरत से कार्रवाई देख रहे थे। लोगों में खुसुर-फुसुर चल रही थी कि इतनी बड़ी कार्रवाई कैसे हो रही है?

करना पड़ा लाइट का इंतजाम

होटल के सामने से ही बिजली के तार जा रहे थे। हालांकि कार्रवाई शुरू होने के पहले बिजली बंद करवा दी गई थी, लेकिन जब कार्रवाई शुरू हुई तो तार आड़े आने लगे, इसलिए इन्हें हटाया गया। बिजली बंद करवाने से एक समस्या आ गई कि बेसमेंट और अंदर के हिस्सों में अंधेरा हो गया। इसके बाद निगम ने लाइट का अस्थाई इंतजाम करवाया, ताकि कार्रवाई जारी रहे।

Story Loader