13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल्टो कार की नंबर प्लेट स्कार्पियों में लगाकर कर रहे थे शराब तस्करी, एक बंदी

गुजरात भेजी जा रही 40 पेटी बीयर जब्त

2 min read
Google source verification
crime

अल्टो कार की नंबर प्लेट स्कार्पियों में लगाकर कर रहे थे शराब तस्करी, एक बंदी

इंदौर. आबकारी विभाग ने स्कार्पियो कार जब्त कर उससे करीब 40 पेटी बीयर जब्त की है। स्कार्पियों पर अल्टो कार की नंबर प्लेट लगाकर बीयर गुजरात भेजी जा रही थी। एक आरोपित को पकड़ा है।
सांवेर रोड पर लवकुश चौराहे के पास से घेराबंदी कर आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करी का मामला पकड़ा। आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी अवधेश पांडे के मुताबिक, सूचना के आधार पर टीम ने स्कार्पियों के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें बीयर की पेटियां भरी हुई मिली। गाड़ी से तौफीक खान निवासी आजादनगर को गिरफ्तार किया। बीयर व गाड़ी की कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई जा रही है। पांडे के मुताबिक, तौफीक ने पूछताछ में बताया कि वह गाड़ी में बीयर लेकर गुजरात जा रहा था। गुजरात में शराब बंदी के कारण वहां अवैध रूप से बेचने के लिए बीयर भेजी जा रही थी। आरोपित ने किससे बीयर ली और कहां देना थी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है। आरोपित का कहना है कि उसे कुछ लोग गाड़ी की चॉबी सौंप देेते और फिर गुजरात में उसे कुछ लोग मिलते जिन्हें गाड़ी देकर आ जाता। आरोपित का कहना है कि जब भी उसे शराब से भरी हुई गाड़ी मिलती थी तब नकाबपोश लोग उसके पास आते थे और गाड़ी गुजरात ले जाने के एवज में पैसा देकर चले जाते थे। उसने कभी उन लोगों के संबंध में जानकारी भी नहीं ली इसलिए कुछ बता नहीं सकता है। विभाग के अफसर पूछताछ कर रहे है।
इंदौर, धार, झाबुआ से गुजरात जा रही शराब
गुजरात में शराब बंदी है लेकिन वहां शराब की बिक्री काफी होती है। अफसर भी मानते है कि इंदौर के साथ ही धार, झाबुआ इलाके से लगातार शराब की तस्करी कर बदमाश कमाई में लगे है। कई बार सांठगांठ कर शराब पहुंचाने के भी आरोप लगाए जाते है।