13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृंदावन गार्डन कॉलोनी…रहवासियों का विरोध लाया रंग, नगर निगम ने हटाया अवैध मोबाइल टॉवर

पत्रिका का अभियान, वृंदावन गार्डन के रहवासियों ने मनाया जश्न

2 min read
Google source verification
as1

इंदौर.पत्रिका. पिपल्याहाना तालाब से लगी वृंदावन गार्डन कॉलोनी में मकान नंबर 141 पर भारती एयरटेल कंपनी ने नियम विरुद्ध मोबाइल टॉवर खड़ा कर दिया था। इसका रहवासी विरोध कर रहे थे, मगर मकान मालिक टॉवर हटाने के लिए तैयार नहीं थे।

नगर निगम के निर्देश पर मोबाइल टॉवर को गुरुवार शाम क्रेन से हटा दिया। टॉवर हटते ही रहवासियों ने कॉलोनी में जश्न मनाया। रहवासी संघ ने एसएन झारिया तथा राकेश दुबे के नेतृत्व में अवैध टॉवर को हटाने के लिए मुहिम छेड़ी थी। ‘पत्रिका’ ने भी रेडिएशन के खिलाफ आवाज उठाई। रहवासियों ने ‘पत्रिका’ का भी आभार माना।


दिया था ज्ञापन
रहवासी संघ ने बुधवार को संभागायुक्त, निगम तथा भारती एअरटेल के दफ्तर में जाकर विरोध जताते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। रहवासियों ने पीएमओ तथा सीएम हेल्पलाइन पर भी अवैध टॉवर हटाने की मांग की थी। भवन मालिक अरोरा के खिलाफ भी लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा था।

ढलती शाम के बीच ढहा टॉवर
पहले तो कंपनी टॉवर लगाने पर अड़ी थी। रहवासियों और प्रशासन के दबाव के बाद गुरुवार
शाम को कंपनी ने टॉवर हटवाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि नगर निगम के द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद कंपनी ने आनन-फानन टॉवर हटाने का काम शुरू किया। एक क्रेन के साथ आए कर्मचारियों ने टॉवर खोलना शुरू कर दिया।

सूरज ढलते-ढलते टॉवर को पूरी तरह से हटा लिया गया। टॉवर हटते ही रहवासी एसएन झारिया, वल्लभ पाटीदार, पंकज शर्मा, सुमित मित्तल, राम पटेल, विनायक गजभिए, अमित नाग, धीरज चौहान, निशांत विक्टर, जीके श्रीवास्तव, लाखन सिंह ठाकुर तथा नितिन
मोहन सक्सेना ने खुशी का इजहार किया।

5 वर्ष में हर शहर से होगी इंदौर की कनेक्टिविटी
इंदौर पत्रिका. आसपास के क्षेत्रों में रेलवे नेटवर्क मजबूत करने का काम जोरों पर चल रहा है। पांच वर्ष में इंदौर से आसपास सहित दूरदराज के हर शहर से सीधी कनेक्टिविटी होगी। कुछ प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण की कोशिश कर रहे हैं। यह बात गुरुवार को इंदौर पहुंचे पश्चिम रेलवे के जीएम एके गुप्ता ने मीडिया से चर्चा में कही।


उन्होंने बताया, महू रेलवे स्टेशन को हम सैटेलाइट जंक्शन बनाने जा रहे हैं, जहां से हर शहर हेेतु रेलवे की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने सनावद और खंडवा प्रोजेक्ट का इंस्पेक्शन किया।
२०19 में पूरा होगा


जीएम ने बताया, मार्च 219 तक खंडवा से सनावद के बीच ट्रैक का काम पूरा हो जाएगा। महू से सनावद के बीच एक डेम का कैचमेंट एरिया छोडक़र लाइन बिछाई जाना है। पहले जानकारी नहीं थी, इसलिए फिर से सर्वे और अधिग्रहण करना होगा।

पातालपानी और सनावद के बीच करीब पांच किलोमीटर जमीन वन विभाग से लेना है। जमीन मिलने बाद लाइन बिछाने के लिए चार साल लग सकते हैं।


तीन साल में होंगे पूरे इंदौर-दाहोद और छोटा उदयपुर प्रोजेक्ट
गुप्ता ने बताया, इंदौर-दाहोद लाइन के लिए रेलवे पीथमपुर के पास 2.8 किलोमीटर के टनल पर काम जल्द शुरू हो जाएगा। इसकी टेंडर प्रोसेस चल रहा है। रेलवे ने ढाई से तीन साल में काम पूरा करने का टारगेट रखा है।

टनल के बाद धार तक 22 किलोमीटर जमीन अप्रैल तक मिलेगी। उसके तीन साल बाद रेल लाइन धार तक पहुंच जाएगी। उसके बाद दाहोद तक काम भी कुछ वक्त लेगा। जीएम ने बताया, छोटा उदयपुर 50 किलोमीटर का काम होना है। इसमें 25 किलोमीटर का काम हो चुका है।