12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Indore News : नगर निगम के कम्युनिटी हॉल बनेंगे नए, बढ़ेगी सुविधा और किराया

बुकिंग न होने पर हालत सुधारने की ली अब ली सुध, मालवा मिल का हॉल तोड़कर बनाया जाएगा नया और नेहरू नगर में शुरू हुआ निर्माण

2 min read
Google source verification
Indore News : नगर निगम के कम्युनिटी हॉल बनेंगे नए, बढ़ेगी सुविधा और किराया

Indore News : नगर निगम के कम्युनिटी हॉल बनेंगे नए, बढ़ेगी सुविधा और किराया,Indore News : नगर निगम के कम्युनिटी हॉल बनेंगे नए, बढ़ेगी सुविधा और किराया,Indore News : नगर निगम के कम्युनिटी हॉल बनेंगे नए, बढ़ेगी सुविधा और किराया

इंदौर. शहर में नगर निगम के 8 कम्युनिटी हॉल हैं। इनमें से 6 की हालत बदतर है। यह देखते हुए निगम ने अपने कम्युनिटी हॉलों की हालत सुधारने की सुध ली है। इसके चलते मालवा मिल के हॉल को पूरा तोडक़र नया बनाने की तैयारी है, वहीं नेहरू नगर में भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बापट चौराहा, वीर सावरकर, जनता क्वार्टर के कम्युनिटी हॉल को तोडक़र नया बनाने के लिए टेंडर बुला लिए गए हैं। निगम कम्युनिटी हॉल को नया बनाने के साथ सुविधा और किराया बढ़ाने की तैयारी में भी है।

निगम परिषद कार्यालय के अंतर्गत शहर के 8 कम्युनिटी हॉल हैं। इनमें मालवा मिल, बापट चौराहा, नेहरू नगर, वीर सावरकर जनता क्वार्टर, आजाद नगर के दो, बक्शी बाग और जूना रिसाला कम्युनिटी हॉल शामिल है। आजाद नगर के दो कम्युनिटी हॉल की हालत अच्छी है, लेकिन 6 की हालत बद से बदतर और जर्जर है। इस कारण लोगों ने कम्युनिटी हॉल को किराए पर लेना बंद कर दिया, जबकि मांगलिक और अन्य कार्यक्रम के लिए हॉल लोगों को निगम रियायती दरों पर देता है। जर्जर हालत को देख और सुविधा न मिलने पर महीने में इक्का-दुक्का लोग ही हॉल बुकिंग कराते हैं। यह देखते हुए निगम ने अब बदहाल और जर्जर हो रहे कम्यूनिटी हॉल की सुध लेते हुए नया बनाने की प्लानिंग कर काम शुरू कर दिया है।

किस कम्यूनिटी हॉल की क्या स्थिति

मालवा मिल : निगम ने जर्जर हो रहे मालवा मिल कम्युनिटी हॉल को पूरा तोडक़र फिर से नया बनाने की प्लानिंग की है। हॉल को तोडऩे का काम अभी शुरू नहीं हुआ है, किंतु हॉल को नया बनाने के लिए टेंडर बुलाने की मंजूरी को लेकर फाइल निगमायुक्त के पास पहुंच गई है।

बापट चौराहा : कम्युनिटी हॉल को नया बनाने के लिए टेंडर बुला लिए गए है।

नेहरू नगर : कम्युनिटी हॉल को पूरा तोडक़र निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

वीर सावकर जनता क्वार्टर : कम्युनिटी हॉल को तोड़ दिया गया है। निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है।

बक्शी बाग : यहां कम्युनिटी हॉल जर्जर हालत में है। तोडक़र नया बनाने की योजना है।

जूना रिसाला : निर्माण कार्य आधा-अधूरा पड़ा है।

50 वर्ष पुराने और किराया आता साल का 22 लाख

निगम के कम्युनिटी हॉल 45 से 50 वर्ष पुराने हैं। मेंटेनेंस न होने पर इनकी हालत खराब हो गई और अब इन्हें तोडक़र नया बनाया जा रहा है। हॉल का किराया 3500 रुपए से लेकर 7500 रुपए है। इसके चलते निगम को हर साल 22 लाख रुपए किराया आता है। नए हॉल सुविधाजनक बनने के साथ किराया बढ़ाने की तैयारी है। इसके पहले प्रस्ताव बनाकर मेयर-इन-कौंसिल (एमआइसी) और परिषद की बैठक में रखकर मंजूरी दिलाई जाएगी।

यह मिलेगी सुविधा

पुरानों को तोडक़र नए बनाए जा रहे कम्युनिटी हॉल प्राइवेट मैरेज गार्डन जैसी सुविधा रहेगी। इसके चलते एसी हॉल का निर्माण करने के साथ कमरे, शौचालय, पार्किंग और छोटा गार्डन बनाया जाएगा। लाइटिंग और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रहेगी।