18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम ने तोड़ी 22 दुकानें

8000 वर्गफीट पर अवैध तरीके से बना ली थी लोहा व्यापारी और ट्रक बॉडी बनाने वालों ने

less than 1 minute read
Google source verification
rimuval

rimuval

इंदौर.
कैलोद करताल में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई २२ दुकानें नगर निगम ने तोड़ दी। ये दुकानें फिलहाल बन रही थी। नगर निगम की रिमूवल टीमों ने सुबह यहां पर दो पोकलेन और जेसीबी की मदद से इन निर्माणाधीन दुकानों को तोड़ दिया।
भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक सड़क निर्माण की मंजूरी मिली थी। जिसके चलते यहां पर कब्जा करने की तैयारी की जा रही थी। इसके चलते यहां पर दुकानों का निर्माण करना शुरू कर दिया है। यहां मलकत सिंह ने 13 और रफीक ने 9 दुकानों पर अवैध निर्माण शुरू करवा दी थी। कैलोद करताल में 8 हजार फीट सरकारी जमीन में बनीं इन दुकानों को तोडऩे के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम का अमला पहुंचा था। जिसके बाद यहां कारवाई की गई। तेजाजी नगर चौराहे के पास केलोद करताल में बनाई जा रही इन दुकानों को लेकर कोई अनुमति नहीं दी गई थी। इसको लेकर नगर निगम ने नोटिस जारी किए थे, लेकिन दुकानदार कोई जवाब नहीं दे पाए थे। जिसके बाद निगम की टीमों ने इसे तोड़ दिया।
लोहा व्यापारी और ट्रक बॉडी बनाने वालों ने किया था कब्जा
यहां की 13 दुकानें लगभग 5 हजार स्क्वेयर फिट पर बनी हुई थीं। ये दुकाने बनाने वाले मलकतसिंह लोहे का व्यापार करता है। इसी तरह से 3 हजार फीट पर कब्जा कर ९ दुकानें रफीक पटेल ने बनाई थी। रफीक का ट्रक बॉडी बिल्डर्स का काम हैं।