
सेकंड ईयर की रेगुलर पढ़ाई कर सकेंगे पहले दो सेमेस्टर पास करने वाले छात्र
इंदौर.
सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा प्रणाली के बीच यूनिवर्सिटी, कॉलेज और छात्रों की परेशानी देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को राहत दी है। अब वे छात्र जो पहला और दूसरा सेमेस्टर पास करेंगे उन्हें तीसरे सेमेस्टर के बजाय सीधे सेकंड ईयर में एडमिशन का मौका मिलेगा। प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर सिस्टम को लेकर चल रही अलग-अलग व्यवस्था को स्पष्ट करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एक जैसी व्यवस्था के निर्देश जारी किए है।
बीए, बीकॉम, बीएससी सहित अन्य परंपरागत कोर्सेस में लंबे समय तक सेमेस्टर प्रणाली पढ़ाने के बाद २०१७-१८ सत्र से दोबारा वार्षिक प्रणाली लागू की गई थी। इस सत्र से एडमिशन लेने वाले सभी विद्यार्थी वार्षिक प्रणाली से ही परीक्षा देंगे। लेकिन, उन छात्रों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई थी जिन्होंने २०१६-१७ या इससे पहले कॉलेज में एडमिशन लिए हो। किसी विषय में एटीकैटी आने पर अगली कक्षा की पढ़ाई के साथ फेल विषय की परीक्षा भी देना होती। इनके लिए यूनिवर्सिटी अलग से सेमेस्टर परीक्षाएं भी कराती आ रही है। अब विभाग ने राहत दी है कि पहले एडमिशन लेने वाले ऐसे छात्र जिन्होंने भले ही सेमेस्टर से पढ़ाई शुरू की थी मगर अब नियमित तौर पर वार्षिक परीक्षा देना चाहते है उन्हें इसमें शामिल कर लिया जाएगा। यूजी कोर्स में पहला और दूसरा सेमेस्टर पास कर चुके छात्र आगामी सत्र (२०१८-१९) से सीधे सेकंड और पहले से चौथा सेमेस्टर पास कर चुके छात्र (२०१९-२०) सत्र में सीधे थर्ड ईयर में एडमिशन मिल जाएगा।
Published on:
20 Dec 2018 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
